Sports

जीत के जश्न से दूर भागे मोहम्मद शमी, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो, सामने आई वजह| Hindi News



IND vs NZ Final: 9 मार्च की तारीख इतिहास के पन्नों में दर्ज हो चुकी है. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से धूल चटाकर खिताबी जीत दर्ज की. सभी खिलाड़ी जीत के बाद जश्न में डूबे नजर आए. प्लेयर्स ने ट्ऱॉफी के बाद खूब उछल कूद मचाई, यहां तक की शैंपेन भी खोल दी. लेकिन स्टार गेंदबाज मोहम्मद शमी ने भारतीय प्लेयर्स के जश्न से दूरी बना ली. जिसकी बड़ी वजह देखने को मिली है. हाल ही में मोहम्मद शमी पर धर्म को लेकर खूब सवाल उठाए गए थे. लेकिन उन्होंने फाइनल में इसका मान रखा.
क्या थी वजह?
चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया ने 12 साल के लंबे इंतजार के बाद खिताब जीता है. जिसके चलते जीत की खुशी दूनी नजर आई. स्टेज के जश्न का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें टीम इंडिया के खिलाड़ी शैंपेन के साथ ऐतिहासिक जीत का जश्न मनाते दिख रहे हैं. लेकिन मोहम्मद शमी इससे पीछे हट गए. इसकी वजह शायद ही किसी को पता हो लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि उन्होंने अपनी धार्मिक मान्यताओं की वजह से ऐसा किया. इस्लाम में शराब को वर्जित माना गया है जिसके चलते शमी ने पीछे हटने का फैसला किया.
वर्ल्ड कप वाली लय में नहीं दिखे शमी
वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद शमी ने ऐतिहासिक प्रदर्शन किया था. वह टूर्नामेंट के सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज साबित हुए थे. लेकिन इसके बाद सालभर शमी को इंजरी के चलते क्रिकेट से दूर होना पड़ा था. वापसी का इंतजार सभी को था, लेकिन शमी उस स्तर का प्रदर्शन नहीं कर पाए. दुबई की पिच स्पिनर्स के लिए कारगर साबित हुई. शमी चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैच में इतने ही विकेट लेने में कामयाब रहे.
 (@TheBahubali_IND) March 9, 2025

ये भी पढ़ें… CT 2025 Final: भारत-न्यूजीलैंड फाइनल में PCB को नहीं डाली गई घास, ICC से सामने मांगेगा इज्जत की भीख
शमी की मां ने देखा फाइनल
फाइनल मुकाबले में रोहित शर्मा, विराट कोहली और शुभमन गिल समेत कुछ प्लेयर्स की फैमिली भी देखने को मिली. अनुष्का और रितिका ने टीम इंडिया को फुल सपोर्ट किया. वहीं, फाइनल मैच में मोहम्मद शमी की मां भी नजर आईं. उन्होंने विराट कोहली से मुलाकात की. विराट ने मोहम्मद शमी की मां के पैर छुए, जिसका वीडियो भी छाया हुआ है. 



Source link

You Missed

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 4, 2025

स्वास्थ्य टिप्स: डायबिटीज के लिए जादुई पौधा, ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नैचुरली बनेगा इंसुलिन – उत्तर प्रदेश समाचार

डायबिटीज के लिए जादुई पौधा, ब्लड शुगर का बज जाएगा बैंड, नैचुरली बनेगा इंसुलिन डायबिटीज एक ऐसी क्रॉनिक…

SC Flags Misuse of POCSO Cases, Says Awareness Needed
Top StoriesNov 4, 2025

सुप्रीम कोर्ट ने पोक्सो के मामलों का दुरुपयोग करने की बात कही, जागरूकता की आवश्यकता है

नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को कहा कि पोक्सओ एक्ट का दुरुपयोग विवाहिक विवादों और किशोरों के…

Scroll to Top