Health

Boiled Onion Juice For Diabetes Blood Sugar Pyaaz Ka ras ubalkar peene ke Fayde | Diabetes: प्याज को उबालकर पीने से ब्लड शुगर हो सकता है कंट्रोल, डायबिटीज पेशेंट जरूर करें ट्राई



Onion Juice For Diabetes: डायबिटीज एक बेहद जटिल बीमारी है, ये एक बार किसी इंसान को अपना शिकार बना ले, तो उम्रभर उसका पीछा नहीं छोड़ती, दुनियाभर में मेडिकल साइंस का काफी विकास हो चुका है, इसके बावजूद साइंटिस्ट इसका कोई ठोस इलाज नहीं खो पाएं हैं. हालांकि आप बैलेंस्ड लाइफस्टाइल और हेल्दी फूड हैबिट्स को अपना कर मधुमेह की बीमारी में राहत पा सकते है. अगर आपने सेहत को लेकर जरा सी भी लापरवाही की तो हाई कोलेस्ट्रॉल, हाई ब्ल्ड प्रेशर, हार्ट अटैक और किडनी डिजीज का खतरा पैदा हो जाएगा.
इस एक्सपर्ट ने दी सलाह
भारत की मशहूर डायटीशियन आयुषी यादव (Ayushi Yadav) ने बताया कि अगर एक खास सब्जी को उबालर उसका पानी पिएंगे तो न सिर्फ ब्लड शुगर लेवल (Blood Sugar Level) कंट्रोल में रहेगा, बल्कि हमारे शरीरे को कई अन्य फायदे होंगे.
डायबिटीज के मरीज पिएं प्याज का रस
अगर डायबिटीज के मरीज चाहते हैं कि उनका ब्लड ग्लूकोज लेवल कंट्रोल में रहे तो आज से ही प्याज का रस पीना शुरू कर दें. इसकी मदद से टाइप-1 और टाइप-2 दोनों तरह के मरीजों को राहत मिल सकती है. गौरतलब है कि प्याज का ग्लाइसेमिक इंडेक्स कम होता है जिसकी वजह से इसका डाइजेशन स्लो रहता है और फिर ब्लड फ्लों में शुगर आहिस्ता-अहिस्ता रिलीज होता है.
-प्याज को कई तरीके से खाया जाता है, इसके बिना तो कई रेसेपीज का जायका तक बिगड़ सकता है. आप इस बेहतरीन सब्जी को डायरेक्ट भी खा सकते हैं, हालांकि सलाद के तौर पर खाना एक बेहद हेल्दी ऑप्शन हैं. 

-अगर आप प्याज को उबालकर उसका रस निकालकर पिएंगे तो ये शरीर के लिए डिटॉक्स ड्रिंक्स के तौर पर काम करेगा. इस घरेलू उपाय से शरीर में कैलोरी कम होने लगेगी और मधुमेह के रोगियों को काफी फायदे मिलेंगे.
-इसके लिए आप मिडियम साइज रे 2 प्याज को बारीक काट लें. अब एक मिक्सर ग्राइंडर में इसे डालें और फिर इसमें 1 कप पानी, चुटकीभर काला नमक और 1 चम्मच नींबू के रस को डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें. इसे पीने से शरीर को भरपूर फाइबर और कई जरूरी न्यूट्रिएंट्स हासिल होंगे और ब्लड शुगर को कंट्रोल करने में मदद मिलेगी.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Gujarat farmer who lost his crop to unseasonal rain ends life by jumping into well
Top StoriesNov 4, 2025

गुजरात के एक किसान ने असामान्य वर्षा के कारण अपनी फसल को खो देने के बाद खुद को खाई में कूदकर आत्महत्या कर ली

गुजरात के गिर सोमनाथ जिले के उना में रेवाद गांव में एक दुखद घटना घटी है। यहां 49…

Indian Sikh pilgrims enter Pakistan, first major crossing since Operation Sindoor
Top StoriesNov 4, 2025

भारतीय सिख तीर्थयात्री पाकिस्तान में प्रवेश करते हैं, ऑपरेशन सिंदूर के पहले बड़े पार के बाद

पाकिस्तान ने मंगलवार को भारत से दर्जनों सिख तीर्थयात्रियों का स्वागत किया, जैसा कि एएफपी के पत्रकारों ने…

Scroll to Top