IND vs NZ Final: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भारत ने 12 साल बाद खिताबी जीत दर्ज कर इतिहास रच दिया. टीम इंडिया के खाते में इस टूर्नामेंट की तीसरी ट्रॉफी हाथ लगी. सभी चैंपियन खिलाड़ियों के लिए बधाईयों की होड़ लग गई. इस बीच रवींद्र जडेजा की पत्नी भाजपा विधायक रिवाबा ने भी टीम इंडिया को भविष्य के लिए बधाई दी. उन्होंने भारतीय टीम के सभी खिलाड़ियों को बधाई दी और भविष्य के लिए कामना की.
क्या बोली रिवाबा जडेजा?
रिवाबा ने भारत की जीत पर कहा, ‘यह सब भारत के लोगों की शुभकामनाओं और प्रार्थनाओं के कारण संभव हुआ. जिस तरह से भारतीय टीम खेल रही थी, हम पूरे टूर्नामेंट में अजेय रहे। सभी खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया. मुझे उम्मीद है कि टीम भविष्य में भी ऐसा ही प्रदर्शन करती रहेगी.’
जडेजा नहीं लेंगे संन्यास
चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से पहले रवींद्र जडेजा के संन्यास की खबरें सोशल मीडिया पर खूब उड़ीं. कप्तान रोहित शर्मा के भी संन्यास के चर्चे तेज थे, लेकिन उन्होंने फाइनल के बाद कंफर्म किया कि वह अभी संन्यास नहीं लेने जा रहे हैं. रवींद्र जडेजा ने भी इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साफ कर दिया कि अभी उन्होंने इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास का प्लान नहीं बनाया है, इसलिए फालतू अफवाहें न उड़ाई जाएं. दोनों दिग्गजों ने टी20 वर्ल्ड कप 2025 के बाद छोटे प्रारूप से रिटायरमेंट लिया था.
ये भी पढ़ें… Shahid Afridi: पहले वेन्यू का रोना… फिर तारीफ, शाहिद अफरीदी के बदल रहे सुर, भारत की जीत पर कह दी बड़ी बात
जडेजा ने जीता बेस्ट फील्डर अवॉर्ड
न्यूजीलैंड के खिलाफ रवींद्र जडेजा ने 10 ओवर फेंके और उन्होंने एक विकेट हासिल किया. लेकिन रवींद्र जडेजा ने इस मैच में कोई शानदार कैच तो नहीं लपका. लेकिन अपनी तेज तर्रार फील्डिंग से कई रन बचा लिए. जिसके चलते उन्हें बेस्ट फील्डर चुना गया. फाइनल मैच में रवींद्र जडेजा की पत्नी भी उन्हें सपोर्ट करती नजर आईं.
सर्दियों में ज्यादा आग तपना भी खतरनाक, ये गलती पड़ जाएगी भारी, सच जान कभी नहीं करोगे ऐसा – Uttar Pradesh News
Last Updated:December 26, 2025, 00:19 ISTBonfire health risk : सर्दी के मौसम में जगह-जगह अलाव जलाए जा रहे…

