Sports

Ashes Steve Smith gets trapped inside a lift for almost 1 hour video went viral | घंटों तक लिफ्ट में बुरी तरह फंसे रहे स्टीव स्मिथ, क्रिकेटर का ये Video कर देगा हैरान



नई दिल्ली: ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच इस वक्त एशेज सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज में इंग्लैंड का हाल बेहाल हुआ पड़ा है और वो मेजबान ऑस्ट्रेलियाई टीम से 3-0 से पीछे हैं. ऑस्ट्रेलिया पांच मैचों की सीरीज पहले ही अपने नाम कर चुकी है. लेकिन इसी बीच चौथे टेस्ट से पहले एक बड़ी खबर सामने आई है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार खिलाड़ी स्टीम स्मिथ एक बड़ी मुसीबत में फंस गए हैं. 
बड़ी मुसीबत में फंसे स्टीव स्मिथ 
ऑस्ट्रेलिया के स्टार बल्लेबाज स्टीव स्मिथ गुरुवार को मेलबर्न के एक होटल में लिफ्ट में फंस गए जहां उन्हें लगभग एक घंटा बिताने के लिए मजबूर होना पड़ा. इस दौरान स्मिथ और उनके साथी बल्लेबाज मार्नस लाबुशेन ने इस घटना की इंस्टाग्राम पर ‘लाइव स्ट्रीमिंग’ की ताकि बचाव कार्यों में मदद मिल सके. लाबुशेन ने एक रॉड की मदद से लिफ्ट का दरवाजा खोलने की कोशिश करते हुए स्मिथ को कुछ चॉकलेट भी दी. तब वह होटल में टेकनीशियनों की मदद का इंतजार कर रहे थे.
 

वीडियो भी आया सामने
स्मिथ ने इंस्टाग्राम पर पहली पोस्ट में कहा, ‘मैं अपनी मंजिल पर हूं. मैं यहां पर खड़ा हूं लेकिन दरवाजे नहीं खुल रहे हैं.’ उन्होंने आगे लिखा, ‘जाहिर तौर पर यह काम नहीं कर रहा है. मैंने दरवाजा खोलने की कोशिश की है. मैंने इस तरफ को खोल दिया है, दूसरी तरफ मार्नस (लाबुशेन) इसे खोलने की कोशिश कर रहा है, जिसका कोई फायदा नहीं हुआ है.’
मुश्किल से निकले स्मिथ
स्मिथ ने आगे लिखा, ‘मैंने जैसी शाम के बारे में सोचा था, ईमानदारी से कहूं तो यह वैसी नहीं रही.’ टेकनीशियन ने आखिरकार जब दरवाजा खोलने में सफलता हासिल की और स्मिथ बाहर निकले तो ऑस्ट्रेलियाई टीम के उनके साथियों ने तालियां बजाकर उनका स्वागत किया. स्मिथ ने कहा, ‘सुरक्षित कमरे में पहुंच गया हूं. आखिकार लिफ्ट से बाहर निकल गया. वह निश्चित रूप से एक अनुभव था. वे 55 मिनट मैं शायद कभी वापस नहीं पाऊंगा.’



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 17, 2025

पति खोया, सहारा टूटा… लेकिन नहीं मानी हार, अपने हौसले से रची नई जिंदगी, गांव की हर महिला के लिए प्रियंका बनीं प्रेरणा

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में एक महिला की कहानी है जिसने हार नहीं मानी और समाज के…

Lanka Dinakar Reviews Tourism Potential in West Prakasam District
Top StoriesSep 17, 2025

लंका दिनकर ने पश्चिम प्रकासम जिले के पर्यटन संभावनाओं की समीक्षा की

नेल्लोर: ट्वेंटी पॉइंट प्रोग्राम इंप्लीमेंटेशन कमिटी के चेयरमैन लंका दिनकर ने मंगलवार को पश्चिम प्रकाशम जिले के पर्यटन…

Scroll to Top