Pakistan Cricket: पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भारत की चैंपियंस ट्रॉफी में जीत से तिलमिलाता नजर आ रहा है. पाकिस्तान चैंपियंस ट्रॉफी का आधा मेजबान था, लेकिन दुबई में हुए फाइनल मैच में पीसीबी को भाव नहीं दिया गया. जिसके चलते पीसीबी अब आईसीसी के सामने इज्जत की भीख मांगेगा. टूर्नामेंट के समापन समारोह के दौरान अपने सीईओ और चैंपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट के निदेशक सुमैर अहमद सैयद को नजरअंदाज किया गया.
मोहसिन खान ने जताया गुस्सा
पीसीबी के एक सूत्र ने सोमवार को कहा कि आईसीसी ने इस संबंध में जो स्पष्टीकरण दिया है उससे बोर्ड के अध्यक्ष मोहसिन नकवी संतुष्ट नहीं हैं. सूत्र ने कहा, ‘आईसीसी ने स्पष्ट किया है कि उसने मोहसिन नकवी के मंच पर आने की तैयारी कर ली थी, इसलिए जब वह फाइनल में नहीं आए तो उसने अपनी योजना बदल दी.’
PCB ने स्पष्टीकरण किया खारिज
भारत ने खिताबी मुकाबले में न्यूजीलैंड को चार विकेट से हराया. पीसीबी ने इस स्पष्टीकरण को खारिज कर दिया है और कहा है कि आईसीसी ने टूर्नामेंट के दौरान मेजबान देश के रूप में पाकिस्तान की स्थिति के संबंध में कई गलतियां की थीं. इसमें भारत और बांग्लादेश के बीच खेले गए मैच के सीधे प्रसारण में चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का लोगो बदलना और लाहौर में ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेले गए मैच में भारतीय राष्ट्रगान बजाना शामिल था.
ये भी पढे़ं… Rohit Sharma: 2027 वर्ल्ड कप खेलेंगे या नहीं? रोहित शर्मा ने साफ-साफ शब्दों में दे दिया जवाब, क्या है फ्यूचर प्लान?
शोएब अख्तर ने जताया विरोध
पुरस्कार वितरण समारोह में भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष रोजर बिन्नी ने भारतीय खिलाड़ियों को सफेद कोट और मैच अधिकारियों को पदक प्रदान किए, जबकि आईसीसी अध्यक्ष जय शाह ने कप्तान रोहित शर्मा को ट्रॉफी सौंपी और विजेताओं को पदक दिए. मंच पर बीसीसीआई सचिव देवजीत सैकिया और न्यूजीलैंड क्रिकेट के सीईओ रोजर टूसे भी उपस्थित थे. पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भी एक्स पर एक वीडियो डालकर कहा, ‘भारत ने चैम्पियंस ट्रॉफी जीती लेकिन पीसीबी का कोई प्रतिनिधि फाइनल के बाद नहीं था. पाकिस्तान मेजबान था. मेरी यह समझ में नहीं आया कि पीसीबी से कोई वहां क्यों नहीं था.’
PM Modi condoles death of veteran Assam journalist PG Baruah
GUWAHATI: Prafulla Govinda Baruah, a doyen of journalism in Assam, passed away on Sunday night due to age-related…

