Sports

कौन हैं ये महिला जिनके कदमों में झुक गए विराट कोहली? चैंपियंस ट्रॉफी जीत के बाद वायरल हुआ ये वीडियो



ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 जीतने के बाद भारत के धाकड़ बल्लेबाज विराट कोहली का एक वीडियो सामने आया है, जो भारत के करोड़ों लोगों का दिल जीत लेगा. बता दें कि भारत ने रविवार को दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए फाइनल मैच में न्यूजीलैंड को 4 विकेट से हराकर तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीता है. चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद पूरी टीम इंडिया जश्न में डूबी हुई थी, तभी अचानक भारत के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली एक महिला के पैर छूते नजर आते हैं.
कौन हैं ये महिला जिनके कदमों में झुक गए विराट कोहली?
ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीतने के बाद टीम इंडिया के खिलाड़ी जश्न मना रहे थे. रोहित शर्मा और विराट कोहली का परिवार भी मैदान पर जश्न में शामिल था. सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हुआ जिसमें भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी अपनी मां को विराट कोहली से मिलवा रहे थे. विराट कोहली ने मोहम्मद शमी की मां के पैर छूकर उनका आशीर्वाद लिया और फिर इस तेज गेंदबाज के परिवार के साथ कुछ तस्वीरें भी खिंचवाईं.
 (@ChekrishnaCk) March 9, 2025

 (@MeerzICricket) March 10, 2025

 (@mufaddal_vohra) March 9, 2025

 (@DoctorofCricket) March 9, 2025

विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद क्या कहा?
विराट कोहली ने चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीतने के बाद कहा, ‘यह शानदार रहा, हम ऑस्ट्रेलिया के कठिन दौरे के बाद वापसी करना चाहते थे. कई बेहतरीन युवाओं के साथ खेलना शानदार रहा. वे आगे बढ़ रहे हैं और भारत को सही दिशा में ले जा रहे हैं. जब आप जाते हैं, तो आप बेहतर स्थिति में जाना चाहते हैं. शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और केएल राहुल ने कई बेहतरीन पारियां खेली हैं. टीम अच्छे हाथों में है.’
टीम इंडिया ने रचा इतिहास
बता दें कि भारत ने तीसरी बार ICC चैंपियंस ट्रॉफी का खिताब जीता है. भारत इससे पहले साल 2002 में सौरव गांगुली की कप्तानी में श्रीलंका के साथ ज्वाइंट विनर बना था. भारत ने उसके बाद महेंद्र सिंह धोनी की कप्तानी में साल 2013 में ICC चैंपियंस ट्रॉफी जीती थी. अब टीम इंडिया ने रोहित शर्मा की कप्तानी में ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब जीत लिया है. सौरव गांगुली और महेंद्र सिंह धोनी के बाद रोहित शर्मा चैंपियंस ट्रॉफी जीतने वाले भारत के तीसरे कप्तान बन गए हैं.



Source link

You Missed

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women
Top StoriesDec 26, 2025

Rly Police Arrests 2 Zip-Gang Women

Hyderabad: The Government Railway Police (GRP) and Railway Protection Force (RPF) arrested two women of a ‘zip opening’…

Scroll to Top