चैंपियंस ट्रॉफी में भारत की सफलता का जश्न मना रहे स्टार औलराउंडर हार्दिक पांड्या ने कहा कि उन्हें 2017 में मिली हार अभी तक याद है. उस समय भारत को फाइनल में पाकिस्तान ने हराया था और हार्दिक उस भारतीय टीम के सदस्य थे. हार्दिक पांड्या ने चैंपियंस ट्रॉफी खिताब जीतने के बाद कहा कि आईसीसी टूर्नामेंट जीतना हमेशा शानदार होता है. मुझे 2017 अच्छी तरह से याद है. उस समय फिनिश नहीं कर पाया था, लेकिन खुशी है कि आज कर सका. हार्दिक पांड्या ने 2017 चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में 43 गेंद में 76 रन बनाए थे.
हार्दिक पांड्या ने खिताब जीतने के बाद क्या कहा?
हार्दिक पांड्या ने केएल राहुल की भी तारीफ की जिन्होंने फाइनल में नाबाद 34 रन बनाए. हार्दिक पांड्या ने कहा ,‘केएल शांत था और सही समय पर अपने शॉट्स खेले. वह बहुत टैलेंटेड हैं और उसके जैसी टाइमिंग किसी के पास नहीं.’ केएल राहुल ने भारतीय पारी के सूत्रधार की भूमिका निभाई जब एक समय 42वें ओवर में स्कोर पांच विकेट पर 203 रन था.
टीम इंडिया में टैलेंट
केएल राहुल ने कहा,‘मुझे यकीन था कि जीत तक पहुंचा दूंगा. शांत बने रहना जरूरी था. मुझे खुशी है कि इस बार जीत दिला सका. मैने पांच मैचों में तीन बार इस तरह बल्लेबाजी की है. शब्दों में बयां करना मुश्किल है लेकिन इस टीम में टैलेंट है. हम सभी ने जिस तरह शुरुआती दिनों से क्रिकेट खेली और पेशेवर क्रिकेटर बनने के बाद दबाव झेला. बीसीसीआई ने सभी को तैयार किया और हम खुद को बेहतर बनाने के लिए खुद को चुनौतियां देते हैं.’
नए बल्लेबाज के लिए विकेट आसान नहीं था
इस टूर्नामेंट में भारत के ट्रंपकार्ड रहे स्पिनर वरूण चक्रवर्ती ने कहा,‘न्यूजीलैंड के खिलाफ लीग मैच में मुझे टीम में जगह मिली तो मैने सोचा नहीं था कि ऐसा प्रदर्शन होगा. सपना सच हो गया.’ सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने कहा,‘अद्भुत लग रहा है. पहली बार मैंने रोहित की बल्लेबाजी का पूरा मजा बैठकर लिया. उसने मुझे कहा था कि स्कोरबोर्ड पर अंतर कितना भी रहे, वह अंत तक बल्लेबाजी करना चाहता है. हम 2023 में चूके लेकिन लगातार आठ वनडे जीतकर अच्छा लग रहा है.’ ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने कहा ,‘मेरे साथ ऐसा ही होता है. कभी हीरो तो कभी जीरो. नए बल्लेबाज के लिए विकेट आसान नहीं था. हार्दिक और केएल ने शानदार बल्लेबाजी की. चैंपियंस ट्रॉफी जीतना बहुत बड़ी बात है.’
Russian forces appear pushed out of Kupyansk region by Ukraine
NEWYou can now listen to Fox News articles! Russian forces appear close to being pushed out of the…

