ICC Champions Trophy 2025: दुबई में चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टॉस हारना एक बार फिर सुर्खियों में रहा. लगातार 12वीं बार वनडे क्रिकेट में टॉस हारने के बाद रोहित ने ऐसी प्रतिक्रिया दी, जिसने मैदान पर मौजूद सभी लोगों को हंसा दिया. टॉस हारने के बाद जब न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सैंटनर ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया, तो रोहित ने अपनी टीम की ओर इशारों-इशारों में कह दिया कि टॉस की औपचारिकता की क्या जरूरत है?
हंसने लगे दिग्गज
रोहित की यह प्रतिक्रिया उनके पिछले 11 टॉस हारने के निराशाजनक रिकॉर्ड को देखते हुए स्वाभाविक थी. हालांकि, उन्होंने इसे निराशा के बजाय हंसी-मजाक में लिया. स्टार स्पोर्ट्स पर मौजूद पूर्व क्रिकेटर अभिनव मुकुंद भी रोहित की प्रतिक्रिया देखकर अपनी हंसी नहीं रोक पाए. उन्होंने कहा, “रोहित की हालत ऐसी थी, जैसे टॉस की क्या जरूरत है. यह 12वीं बार है जब उन्होंने टॉस हारा है. मुझे आश्चर्य है कि इसकी संभावना क्या है.” उनके साथ पैनल में मौजूद अंबाती रायुडू और माइक हेसन भी हंसते हुए नजर आए.
रोहित के नाम शर्मनाक रिकॉर्ड
टॉस हारने के बाद रोहित शर्मा के नाम एक शर्मनाक रिकॉर्ड दर्ज हुआ. उन्होंने वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा के 12 लगातार टॉस हारने के अनचाहे रिकॉर्ड की बराबरी कर ली. कुल मिलाकर भारतीय टीम लगातार 15वीं बार टॉस हारी है.
ये भी पढ़ें: अश्विन ने कप्तान रोहित के फैसले पर उठाया सवाल, वरुण ने एक झटके में गलत साबित कर दिया
वनडे में लगातार सबसे ज्यादा टॉस हारने वाले कप्तान12 रोहित शर्मा (नवंबर 2023 – मार्च 2025)*12 ब्रायन लारा (अक्टूबर 1998 – मई 1999)11 पीटर बोरेन (मार्च 2011 – अगस्त 2013)
रोहित ज्यादा चिंतित नहीं
हालांकि, रोहित शर्मा ने टॉस हारने के बारे में ज्यादा चिंता नहीं जताई. उन्होंने कहा, “हम यहां (दुबई) काफी खेले हैं, पहले बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों की है. हमें दूसरी बल्लेबाजी करने में कोई दिक्कत नहीं है. इससे हमें आत्मविश्वास मिलता है और टॉस का खेल से कोई लेना-देना नहीं रहता. अंत में मायने यह रखता है कि आप कैसा खेलते हैं. हमने ड्रेसिंग रूम में इसी बारे में बात की है, टॉस की चिंता न करें और अच्छा खेलें. न्यूजीलैंड एक बहुत अच्छी टीम है और वे आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा क्रिकेट खेलते हैं. हमारे लिए चुनौती यह है कि हम उनके खिलाफ अच्छा खेलें.”
ये भी पढ़ें: IND vs NZ Final: बीच मैदान में रोहित ने की पूजा… जर्सी पर हाथ रख पढ़ने लगे मंत्र, वीडियो वायरल
प्लेइंग-11 में बदलाव नहीं
न्यूजीलैंड की टीम में एक बदलाव हुआ. चोटिल मैट हेनरी की जगह नाथन स्मिथ को टीम में शामिल किया गया. मैट हेनरी सेमीफाइनल में फील्डिंग के दौरान चोटिल हो गए थे. फाइनल से पहले फिटनेस टेस्ट में उन्हें दर्द हुआ और वह रो पड़े. दूसरी ओर, भारतीय टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

