Champions Trophy Final: न्यूजीलैंड की टीम को भारत के खिलाफ चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल से ठीक पहले बड़ा झटका लगा. रविवार (9 मार्च) को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में टॉस होने से पहले कीवी टीम की परेशानी बढ़ गई. उसके खूंखार तेज गेंदबाज मैट हेनरी खिताबी मुकाबले से बाहर हो गए. हेनरी स्टेडियम में अभ्यास कर रहे थे और वह खेलने वाले थे, लेकिन कीवी कप्तान मिचेल सैंटनर ने उनके बाहर होने की पुष्टि कर दी.
इस खिलाड़ी को मिला मौका
सैंटनर ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया. रोहित शर्मा इस टूर्नामेंट में एक और टॉस हार गए. उनके पक्ष में सिक्का एक बार भी नहीं गिरा. सैंटनर ने बताया कि हेनरी चोटिल होने के कारण इस मैच में नहीं खेल रहे हैं. उनके स्थान पर युवा तेज गेंदबाज नाथन स्मिथ को मौका मिला है. वह अब तक 7 वनडे मैच खेल पाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 विकेट झटके हैं.
शानदार फॉर्म में थे हेनरी
न्यूजीलैंड के लिए 91 वनडे मैच खेल चुके मैट हेनरी इस चैंपियंस ट्रॉफी में शानदार फॉर्म थे. उन्होंने 4 मुकाबलों में 10 विकेट अपने नाम किए. इसमें भारत के खिलाफ 2 मार्च को दुबई में ही लिए गए 5 विकेट शामिल हैं. हेनरी ने हमेशा वनडे क्रिकेट में टीम इंडिया को परेशान किया. उनके नहीं रहने से न्यूजीलैंड की ताकत आधी हो गई है.
ये भी पढ़ें: रोहित शर्मा के आलोचकों पर बरसे सूर्यकुमार, फिटनेस पर सवाल उठाने वालों को दिया मुंहतोड़ जवाब
भारत ने नहीं किया बदलाव
टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा ने प्लेइंग-11 में एक भी बदलाव नहीं किया. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलने वाले सभी खिलाड़ियों को इस मैच में बरकरार रखा है. इसका मतलब है कि टीम इंडिया के पास 4 स्पेशलिस्ट स्पिनर होंगे. वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा और अक्षर पटेल कीवियों को परेशान करने के लिए तैयार हैं. फास्ट बॉलिंग में मोहम्मद शमी का साथ ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या देंगे.
ये भी पढ़ें: कट्टर इस्लामिक देश में राजीव शुक्ला को मिल गया मंदिर, भगवान राम से है खास नाता
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
न्यूजीलैंड: विल यंग, रचिन रवींद्र, केन विलियम्सन, डेरिल मिचेल, टॉम लाथम (विकेट कीपर), ग्लेन फिलिप्स, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सैंटनर (कप्तान), काइल जैमीसन, विलियम ओरुर्के, नाथन स्मिथ.
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, अक्षर पटेल, केएल राहुल (विकेट कीपर), हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती.
PM Modi targets Congress with dynastic politics jibe
Modi referred to the contributions of Sardar Vallabhbhai Patel, the first deputy PM and Union home minister of…

