WPL: महिला प्रीमियर लीग (WPL) में एक के बाद एक रिकॉर्ड ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. 8 मार्च को एक और रिकॉर्ड ध्वस्त हो गया. यूपी की टीम ने आरसीबी के खिलाफ मुकाबले में WPL इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा किया. भले ही यूपी की टीम ने भले ही 12 रन से मुकाबला जीता लेकिन टूर्नामेंट से टीम का पत्ता साफ हो चुका है. यूपी टीम की जीत की हीरो जॉर्जिया वॉल साबित हुई जिन्होंने 99 रन की नाबाद पारी खेली, लेकिन टूर्नामेंट के पहले शतक से चूक गईं. हालांकि, सबसे बड़ा स्कोर बनाने में उनका नाम टॉप पर आ चुका है.
यूपी की धांसू बैटिंग
यूपी वारियर्स ने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 225 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया जो टूर्नामेंट का सबसे बड़ा स्कोर भी है. इस विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए आरसीबी की टीम ने भी शानदार बल्लेबाजी की लेकिन 19.3 ओवर में 213 रन पर पूरी टीम आउट हो गई. आरसीबी के लिए विकेटकीपर बल्लेबाज ऋचा घोष ने 33 गेंद में 69 रन, एलिस पैरी ने 15 गेंद में 28 रन, एस मेघना ने 12 गेंद में 27 रन और स्नेह राणा ने छह गेंद में 26 रन बनाये.
गेंदबाजी भी शानदार
यूपी वारियर्स के लिए कप्तान दीप्ति शर्मा और सोफी एक्लेस्टोन ने तीन तीन विकेट झटके जबकि चिनेल हेनरी को दो विकेट मिले. लक्ष्य का पीछा करने उतरी आरसीबी ने तेज शुरुआत की लेकिन दोनों सलामी बल्लेबाज आउट हो गईं. कप्तान स्मृति मंधाना फिर नहीं चलीं और तीसरे ओवर में आउट हो गईं. फिर एस मेघना भी बड़ा शॉट खेलने की कोशिश में पवेलियन पहुंच गईं. आरसीबी ने भले ही पावरप्ले में दो विकेट गंवाये लेकिन उसने तेज खेलते हुए छह ओवर में 70 रन बनाये जो पावरप्ले में यूपी वारियर्स से बेहतर प्रदर्शन रहा जिसने 67 रन बनाकर पावरप्ले का सबसे बड़ा स्कोर बनाया था.
ये भी पढ़ें… IND vs NZ Final: महाजंग से पहले कीवी कप्तान ने डाले हथियार, टीम इंडिया के वेन्यू को किया टारगेट, कहा- भारत को मिलेगा फायदा
आरसीबी का भी पत्ता साफ
यूपी टीम ने इस टूर्नामेंट में 8 मैच में से 3 मुकाबले जीते, जिसके चलते टीम प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई करने में कामयाब नहीं हो सकी. वहीं, आरसीबी का भी हाल बुरा रहा. आरसीबी को शानदार शुरुआत के बाद 7 मैच में 2 ही जीत नसीब हुई. मुंबई, दिल्ली और गुजरात की टीमों ने प्लेऑफ के लिए क्वालीफाई कर लिया है.
Airports witness 7% surge in November 2025 over same period last year
Among the major airports in the country, Bengaluru’s Kempegowda International Airport continues its steady international growth with 6,42,647…

