Sports

रोहित शर्मा के संन्यास पर आया अपडेट, उपकप्तान गिल ने किया खुलासा, क्या ट्रॉफी के बाद ऐलान?| Hindi News



India vs New Zealand Final: भारत और न्यूजीलैंड की टीमें चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल मुकाबले के लिए 9 मार्च को एक-दूसरे को टक्कर देने उतरेंगी. इससे पहले टीमों की जीत-हार से ज्यादा चर्चे रोहित शर्मा के संन्यास के नजर आ रहे हैं. इस मसले पर टीम इंडिया के उप कप्तान शुभमन गिल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में चुप्पी तोड़ दी है. उन्होंने रोहित शर्मा के संन्यास पर खुलकर बात की और साफ किया ड्रेसिंग रूम में इस मुद्दे पर कोई बात हो रही है या नहीं.
क्या बोले शुभमन गिल?
भारत और न्यूजीलैंड के बीच महामुकाबले से पहले शुभमन गिल प्रेस कॉन्फ्रेंस में आए. गिल से रोहित शर्मा के संन्यास पर कयासों के चलते सवाल पूछा गया. जवाब में गिल ने कहा, ‘अभी तो हमारा फोकस जीत पर है. फिलहाल टीम में इसे लेकर कोई बातचीत नहीं हो रही है. इस पर रोहित भाई ही फैसला करेंगे. अभी उनका भी फोकस चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में जीतने पर ही है. फिलहाल, इसे कोई चर्चा नहीं है.’



Source link

You Missed

Scroll to Top