चूल्हा चौके के साथ इस काम में जुटी यहां की महिलाएं, कामयाबी देखे दांतों तले दबा लेंगे उंगली

admin

चूल्हा चौके के साथ इस काम में जुटी यहां की महिलाएं, कामयाबी देखे दांतों तले दबा लेंगे उंगली

Last Updated:March 07, 2025, 14:50 ISTSwayam sahayata samuh story : मुरादाबाद की महिलाओं ने कमाल कर दिया है. घर के कामों से बचे खाली समय का उपयोग कर वो आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर हो रही हैं. उनकी इस सफलता से दूसरे लोग हैरान हैं.X

यह महिलाएं बना रहीं ओर्गानिक उत्पाद।हाइलाइट्समेकअप प्रोडक्ट बनाकर मुरादाबाद की महिलाएं आत्मनिर्भर बन रहीं.पांच साल से ऑर्गेनिक मेकअप प्रोडक्ट बना रहीं.प्रत्येक महिला 10-15 हजार रुपये महीना कमा रही.मुरादाबाद. महिलाओं का रोजगार से जुड़ना घर से लेकर देश तक सभी के हित में रहा है. यूपी के मुरादाबाद में इन दिनों यही हो रहा है. यहां की महिलाएं आत्मनिर्भर बनकर अपना अपना रोजगार स्थापित कर रही हैं. मुरादबाद की महिलाएं अब घर के चूल्हा चौके के साथ खुद को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर  बनाने में जुटी हैं. जिले की महिलाएं अलग-अलग समूह बनाकर रोजगार कर रही हैं. ऐसा वो समूह के जरिये कर रही हैं. एक ऐसा समूह भी है, जिसके माध्यम से महिलाओं ने मेकअप के ऑर्गेनिक प्रोडक्ट तैयार किए हैं. ये सभी प्रोडक्ट केमिकल फ्री हैं. इनके प्रोडक्ट को समूह के माध्यम से मार्केट में सेल किया जा रहा है. इस काम में उन्हें अच्छा मुनाफा हो रहा है, जिससे वो काफी खुश हैं.

एक ग्रुप में 10 महिलाएं

महिलाओं के इस समूह की अध्यक्ष आसी कहती हैं कि हमारे ग्रुप में 10 महिलाएं हैं. इसका नाम ‘आसी स्वयं सहायता समूह’ है, जो शहर में जामा मस्जिद के पास चल रहा है. आसी के अनुसार, हम सभी मिलकर ऑर्गेनिक प्रोडक्ट तैयार कर रहे हैं. हमारे प्रोडक्ट केमिकल फ्री हैं. इसमें डे नाइट क्रीम, सीरम, शैंपू, लिप बाम, लिपस्टिक, फेस क्रीम, साबुन सहित महिलाओं के मेकअप में इस्तेमाल होने की कई चीजें शामिल हैं.

कमा रहीं मोटा मुनाफा

‘आसी स्वयं सहायता समूह’ के प्रोडक्ट ऑर्गेनिक होने के बावजूद ज्यादा महंगे नहीं हैं. इनकी कीमत 20 रुपये से शुरू होती है और बहुत ही मुनासिब दाम पर इन्हें खरीदा जा सकता है. महिलाओं के इस स्वयं सहायता समूह की प्रमुख आसी के अनुसार, ये काम हम 5 साल से इस समूह के माध्यम से कर रहे हैं. इससे हमें घर बैठे काम मिलता है. समूह की प्रत्येक महिला 10 से 15 हजार रुपये प्रति महीना तक कमा रही है.
Location :Moradabad,Uttar PradeshFirst Published :March 07, 2025, 14:50 ISThomeuttar-pradeshचूल्हा चौके के साथ यहां महिलाएं कर रहीं ये काम, कामयाबी देख सब हैरान

Source link