जोस बटलर के इस्तीफे के बाद इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स लिमिटेड ओवरों के फॉर्मेट में अगले कप्तान हो सकते हैं और ECB के निदेशक रॉब की ने कहा कि खुद को ‘अविश्वसनीय रणनीतिकार’ साबित कर चुके इस करिश्माई ऑलराउंडर के नाम पर विचार नहीं करने वाला मूर्ख ही होगा.
बेन स्टोक्स कप्तानी के प्रबल दावेदार
चैंपियंस ट्रॉफी में इंग्लैंड के एक भी जीत दर्ज नहीं कर पाने के बाद जोस बटलर ने टूर्नामेंट के बीच में ही कप्तानी छोड़ दी थी. इंग्लैंड को इससे पहले जोस बटलर की कप्तानी में भारत में खेली गई वनडे सीरीज में भी 0-3 से हार मिली थी. 33 साल के ऑलराउंडर बेन स्टोक्स हैमस्ट्रिंग चोट के कारण चैंपियंस ट्रॉफी से बाहर थे.
‘बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं करने वाला मूर्ख होगा’
बेन स्टोक्स ने 2023 वर्ल्ड कप के बाद से वनडे क्रिकेट नहीं खेली है, जब उन्होंने इस फॉर्मेट से संन्यास लेने का अपना फैसला वापस ले लिया था. इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड में पुरूष क्रिकेट निदेशक रॉब की ने ईएसपीएन क्रिकइन्फो से कहा,‘बेन स्टोक्स सर्वश्रेष्ठ कप्तानों में से हैं. बेन स्टोक्स के नाम पर विचार नहीं करने वाला मूर्ख होगा.’
बेन स्टोक्स अगस्त तक फिट हो जाएंगे
रॉब की ने कहा,‘बेन स्टोक्स अविश्वसनीय रूप से अच्छा रणनीतिकार है जो हमने टेस्ट क्रिकेट में देखा. वह खिलाड़ियों से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करा पाता है. वह ऐसा इंसान है जो दबाव के हालात में खिलाड़ियों की ढाल बनकर उन्हें खुद पर भरोसा रखने में मदद करता है.’ बेन स्टोक्स इस समय अबु धाबी में इंग्लैंड लॉयंस अभ्यास समूह के साथ हैं और भारत के खिलाफ जून से अगस्त तक होने वाली पांच टेस्ट की सीरीज तक फिट हो जाएंगे.
स्टोक्स का कोच मैक्कुलम के साथ अच्छा तालमेल
इस समय यूएई में मौजूद रॉब की का मानना है कि बेन स्टोक्स में वनडे टीम में जोश का संचार करने की क्षमता है जो उसने टेस्ट टीम के साथ किया. स्टोक्स का कोच ब्रेंडन मैक्कुलम के साथ भी अच्छा तालमेल है जिससे उनकी दावेदारी को बल मिलता है. वैसे ब्रेंडन मैक्कुलम के सीमित ओवरों का प्रभार भी संभालने के बाद से इंग्लैंड ने 11 में से 10 मैच गंवाए हैं. वहीं, 2022 से इंग्लैंड ने 35 में से 32 टेस्ट जीते हैं.
Will not be scared, have faith in Supreme Court: Unnao rape survivor
NEW DELHI: The Unnao rape survivor on Friday said she will not be intimidated by the suspension of…

