Sports

साउथ अफ्रीका से जीत के बाद भी पाकिस्तान से पीछे है भारत, जानिए कैसा है WTC Points Table का हाल



नई दिल्ली: टीम इंडिया ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से धमाकेदार अंदाज में शिकस्त दे दी है. इसी के साथ भारत ने सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन मैदान पर भारत की यह पहली जीत है, लेकिन इस जीत से भारत की वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप रैकिंग में कोई खास फर्क नहीं पड़ा है. भारतीय टीम अभी भी पाकिस्तान से पीछे है. 
पाकिस्तान से पीछे है भारतीय टीम 
आईसीसी द्वारा जारी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में भारतीय टीम साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच जीतने के बावजूद भी पीछे है. टीम इंडिया ने अब तक सात मैच खेले हैं, जिनमें 4 में जीत हासिल की है. वहीं, 1 में हार और दो मैच ड्रॉ हुए हैं. भारत के 64.28 प्रतिशत अंक है. वहीं, पाकिस्तान की टीम ने चार मैच खेले हैं, जिसमें तीन में जीत हासिल की है. इस तरह उसके 75 प्रतिशत अंक हैं. पाकिस्तान की टीम तीसरे नंबर पर हैं और भारत की टीम चौथे स्थान पर काबिज है. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में ऑस्ट्रेलिया की टीम अपने तीनों ही मैच जीतकर पहले स्थान पर बरकरार है. 
 
The #WTC23 standings after India’s win in the first #SAvIND Test pic.twitter.com/rNyK8GKRgs
— ICC (@ICC) December 30, 2021
न्यूजीलैंड की जीती थी टेस्ट चैंपियनशिप 
पहली टेस्ट चैंपियनशिप न्यूजीलैंड ने भारत को 8 विकेट से हराकर जीती थी. वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में हर टीम को मैच जीतने पर 100 फीसदी अंक, टाई होने पर 50 फीसदी और मैच ड्रॉ होने पर 33.33 अंक मिलते हैं. टीम को हारने पर कोई भी अंक नहीं मिलता है. ये दूसरी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप है, जो साल 2021-2023 तक खेली जाएगी. 
भारत ने रचा इतिहास 
भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टेस्ट मैच में 113 रनों से हरा दिया. इसी के साथ भारत ने सेंचुरियन में अपनी पहली टेस्ट जीत हासिल की है. मैच में भारत के गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने कमाल का खेल दिखाया. भारत के स्टार बल्लेबाज केएल राहुल ने शानदार अंदाज में 123 रन जड़कर शतक लगाया. उनके अलावा मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की पारी खेली. मोहम्मद शमी ने मैच में 8 विकेट हासिल किए. उनकी गेंदबाजी को खेलना किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं था. पूरे मैच में भारतीय टीम ने अपनी पकड़ बनाए रखी. दूसरी पारी में भी गेंदबाजों ने कमाल का खेल दिखाया था. 




Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshSep 18, 2025

मुस्लिम समाज ने मनाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन, काटा केक… बोले- हम सब देश के साथ।

आगरा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन को मुस्लिम समाज ने धूमधाम के साथ मनाया. आगरा में प्रधानमंत्री…

J&K political leaders, including Mehbooba Mufti, allegedly placed under house arrest
Top StoriesSep 18, 2025

जम्मू-कश्मीर के राजनीतिक नेताओं, जिनमें मेहबूबा मुफ्ती भी शामिल हैं, पर घर में ही नजरबंदी का आरोप लगाया गया है।

कश्मीर में एक बड़ा विवाद उत्पन्न हुआ जब 5 सितंबर को हजरतबल दरगाह में अशोक चिह्न वाला एक…

Scroll to Top