नई दिल्ली: टीम इंडिया ने विराट कोहली की अगुवाई में बड़ा कमाल करते हुए साउथ अफ्रीका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में जीत हासिल कर ली है. भारत ने 113 रनों के धमाकेदार अंदाज में जीत हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने सेंचुरियन में पहली बार जीत हासिल की है. इसी के साथ भारतीय टीम ने कई बड़े रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं. आइए जानते हैं, उनके बारे में.
भारतीय टीम ने बनाया ये बड़ा रिकॉर्ड
साउथ अफ्रीका में जीत हासिल करते ही टीम इंडिया ने साल 2021 में सबसे ज्यादा टेस्ट जीत हासिल कर ली है. भारतीय टीम ने 2021 में 8 टेस्ट मैच जीते हैं. पूरे साल टीम इंडिया ने धमाकेदार प्रदर्शन का नजारा पेश किया. भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ उसके घर में जाकर दो टेस्ट मैच जीते थे. वहीं, अपने घरेलू मैदान में न्यूजीलैंड को 1-0 से पटखनी दी है. फिलहाल इस समय भारतीय टीम दुनिया के सर्वश्रेष्ठ टीमों में शुमार है. विदेशी धरती पर टीम इंडिया का प्रदर्शन इस साल 2021 में बहुत ही अच्छा रहा था. टीम ने 8 टेस्ट मैच खेले, जिसमें चार में जीत हासिल की और 2 में हार का सामना करना पड़ा, दो टेस्ट ड्रॉ रहे थे.
विदेशों में लहराया परचम
भारतीय टीम ने साल 2021 में बेहतरीन खेल दिखाया. टीम ने सिर्फ अपने घर में ही नहीं विदेशों में अजेय माने जाने वाले किलों को भी ढा दिया. टीम इंडिया इकलौती ऐसी टीम है, जिसने साल 2021 में इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत हासिल की है. इससे पहले ये कारनामा भारतीय टीम 2018 में भी दोहरा चुकी है. भारतीय टीम ने इस साल ऑस्ट्रेलिया के गाबा और साउथ अफ्रीका के सेंचुरियन में जीत हासिल की है. पिछले तीनों ही बॉक्सिंग डे टेस्ट मैच भारत ने जीते हैं.
सेंचुरियन पर रचा इतिहास
टीम इंडिया ने इस मैच में साउथ अफ्रीका को 113 रनों से करारी मात दी. भारतीय गेंदबाजों ने कमाल की गेंदबाजी कर पहली बार अफ्रीकी टीम को सेंचुरियन के मैदान में हराया है. भारत ने सेंचुरियन में अपनी पहली जीत हासिल की है.इस मैच की दूसरी पारी में 305 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम 191 रनों पर सिमट गई. 3 मैचों की सीरीज में भारतीय टीम अब 1-0 से आगे है. इस मैच में भारतीय गेंदबाजों ने कमाल का प्रदर्शन करते हुए दोनों पारियों में दक्षिण अफ्रीका को कम स्कोर पर रोक दिया. इस मैच में जसप्रीत बुमराह ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट अपने नाम किए. बुमराह के अलावा मोहम्मद शमी ने भी 3 विकेट लिए. वहीं, मोहम्मद सिराज और रविचंद्रन अश्विन ने 2-2 विकेट हासिल किए.
साउथ अफ्रीका में भारत की टेस्ट जीत:-
सेंचुरियन, 2021 (113 रन से)जोहानिसबर्ग, 2018 (63 रन से)डरबन, 2010 (87 रन से)जोहानिसबर्ग, 2006 (123 रन से)
पिछले 3 बॉक्सिंग डे टेस्ट में भारत:-
2018: मेलबर्न पर ऑस्ट्रेलिया को हराया (कप्तान, कोहली) 2020: मेलबर्न पर ऑस्ट्रेलिया को हराया (कप्तान, रहाणे) 2021: सेंचुरियन में साउथ अफ्रीका को हराया (कप्तान, कोहली)
दो विदेशी मैदान पर की जीत हासिल
2021 गाबा (ऑस्ट्रेलिया)2021 सेंचुरियन (साउथ अफ्रीका)
Pro-Israel event for students attacked by agitators in Toronto, Canada
NEWYou can now listen to Fox News articles! A pro-Israel event in Toronto turned violent on Wednesday when…

