Champions Trophy SA vs NZ Semifinal: चैंपियंस ट्रॉफी का दूसरा सेमीफाइनल मैच साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाएगा. दोनों टीमें बुधवार को लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में आमने-सामने होंगी. इस मुकाबले जीतने वाली टीम भारत के खिलाफ 9 मार्च को दुबई में फाइनल खेलेगी. टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को हराकर फाइनल में अपना स्थान पक्का किया है. कीवी टीम के खिलाफ मैच से पहले अफ्रीकी कप्तान तेम्बा बावुमा ने सनसनीखेज बयान दिया.
विलियम्सन को बताया ‘कांटा’
बावुमा ने न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन को ‘कांटा’ बताया है. उन्होंने मंगलवार को कहा कि केन विलियम्सन उनकी टीम की राह में कांटा है और चैंपियंस ट्रॉफी सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड के इस दिग्गज बल्लेबाज को रोकने के लिए उनकी टीम ने रणनीति बनाई है. विलियम्सन ने भारत के खिलाफ आखिरी लीग मैच में 81 रन बनाए थे. साउथ अफ्रीका के खिलाफ पिछले दो वनडे में वह शतक जमा चुके हैं.
ये भी पढ़ें: सचिन तेंदुलकर का एक और रिकॉर्ड हुआ ध्वस्त, विराट कोहली ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रचा इतिहास
बावुमा ने क्या कहा?
बावुमा ने प्रेस कांफ्रेंस में कहा, ”विलियम्सन हमारे लिये कांटा है लेकिन हमने उसके लिए रणनीति बनाई है. हमें उन्हें रोकना ही होगा. न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान में सारे मैच जीते हैं और टीम काफी संतुलित है. मुझे नहीं लगता कि भारत से मिली हार से उनके आत्मविश्वास पर कोई असर पड़ा होगा.” यह पूछने पर कि वह फाइनल लाहौर में या दुबई में खेलना चाहेंगे, उन्होंने कहा कि भारतीय टीम काफी मजबूत है लेकिन अभी उनकी नजरें सेमीफाइनल पर है.
ये भी पढ़ें: Virat Kohli Record: विराट कोहली ने तोड़ा शिखर धवन का धांसू रिकॉर्ड, चैंपियंस ट्रॉफी में बन गए भारत के ‘किंग’
साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड का सफर
साउथ अफ्रीका ने इस टूर्नामेंट में अब तक शानदार प्रदर्शन किया है. उसने अपने पहले मैच में अफगानिस्तान को हराया था. उसके बाद ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका दूसरा मुकाबला बारिश के कारण रद्द हो गया था. अफ्रीकी टीम ने तीसरे मैच में इंग्लैंड को हराकर ग्रुप ए में पहला स्थान हासिल किया था. दूसरी ओर, न्यूजीलैंड की टीम ग्रुप बी में दूसरे नंबर पर रही थी. उसे पाकिस्तान और बांग्लादेश के खिलाफ जीती मिली थी. कीवी टीम को पिछले मैच में भारत के खिलाफ हार का सामना करना पड़ा था.
ED summons codeine smuggling kingpin Shubham Jaiswal; warns of NBW, Interpol notice
ED sources said Shubham Jaiswal was named in a UP police FIR and is one of the accused…

