Health

Woman with PCOD loses 12 kg Weight in 3 months with 14 hour intermittent fasting Benefits | 14 घंटे की इंटरमिटेंट फास्टिंग का असर, PCOD के बावजूद महिला ने घटाया 12 किलो वजन



Intermittent Fasting Benefits: इंटरमिटेंट फास्टिंग या टाइम रेस्ट्रिक्टेड ईटिंग पैटर्न, खास तौर से जिसमें 12 से 14 घंटे तक कुछ भी खाया नहीं जाता. इसके कई फायदे बताए जाते हैं, महिलाओं के लिए भी ये लाभकारी माना जाता है. इंडियन एक्सप्रेस की रिपोर्ट के मुताबिक पॉलीसिस्टिक ओवरी डिजीज यानी पीसीओडी से पीड़ित एक महिला, जिसने अनियमित पीरियड्स, पेट फूलना और सूजन की शिकायत की थी, उसने 14 घंटे की फास्टिंग के जरिेए 2 महीनों में तकरीबन 12 किलो वजन कम किया. वहीं दूसरी महिा ने 2 महीने में 8 किलो वेट लूज किया. 
फास्टिंग से आपके शरीर पर कैसा असर होता है?
14 घंटे की फास्टिंग सचमुच में शरीर के लिए कई फायदे ला सकती है. अध्ययनों से पता चला है कि एक सर्टेन पीरियड ऑफ टाइम में लगातार किए जाने पर, उपवास शरीर का वजन, फैट, ब्लड शुगर, ब्लड प्रेशर और कोलेस्ट्रॉल को कम करता है. हालांकि, ये रूटीन उन लोगों को डॉक्टर के सलाह की बगैर बिल्कुल भी नहीं अपनानी चाहिए जिन्हें पहले से कोई गंभीर बीमारी है. 
अगर ईटिंग विंडो छोटा है, तो कैलोरी इनटेक कम हो जाता है, जिससे  एनर्जी हासिल करने के लिए आपकी बॉडी फैट स्टोर के पास जाएगी, और कीटोन नामक फैटी एसिड ब्लड फ्लो में जारी किए जाएंगे. ये कार्बोहाइड्रेट के बजाय शरीर के लिए एक अल्टरनेट फ्यूल सोर्स हैं. समय के साथ आपका वजन कम हो सकता है, और कुछ स्टडीज से पता चला है कि प्रतिभागियों ने 8-26 हफ्ते के बाद अपने शुरुआती शरीर के वजन का कम से कम 5% कम किया.
ये तरीका इंसुलिन (शुगर रेगुलेटिंग हार्मोन) सेंसिटिविटी में सुधार करता है, बेहतर ब्लड शुगर कंट्रोल सुनिश्चित करता है और सूजन को कम करता है. फास्टिंग ऑटोफैगी नामक एक सेलुलर प्रॉसेस को ट्रिगर करता है, जहां क्षतिग्रस्त या निष्क्रिय कंपोनेंट्स को रिसाइकल किया जाता है, संभावित रूप से उम्र से संबंधित बीमारियों के जोखिम को कम करता है और सेलुलर रिन्यूअल को बढ़ावा देता है. कैलोरी रिस्ट्रिक्शन से वजन कम हो सकता है, खास तौर से उन लोगों में जो ज्यादा वजन वाले या मोटे हैं, बशर्ते वो नॉन फास्टिंग आवर्स के दौरान बैलेंस्ड डाइट खाएं. ये इम्यूनिटी को बूस्ट करता है, कोलेस्ट्रॉल और बीपी को कम करता है और आंत के माइक्रोब्स और हार्मोन के बैलेंस में सुधार करता है.

बेस्ट रिजल्ट्स के लिए इन रूल्स को करें फॉलो
1. इंटरमिटेंट फास्टिंग पीरियड्स के दौरान हाइड्रेटेड रहें.
2. अपने शरीर की सुनें और ड्यूरेशन के हिसाब ड्यूरेशन और फ्रीक्वेंसी एडजस्ट करें.
3. ईटिंग ऑवर्स के दौरान बैलेसेंड डाइट खाएं.
4. अपने फिजिकल और मेंटल हेल्थ को लेकर अलर्ट रहें.
5. डीप-फ्राइड आइटम, मीठे स्नैक्स और ज्यादा प्रोसेस्ड फूड्स से बचें.
6. देर रात खाना न खाएं, सोने से 3 घंटे पहले डिनर करें.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Judge in Google Ad Tech Case Seeks Quick Fix For Web Giant's Monopolies
Top StoriesNov 22, 2025

गूगल एड टेक मामले में जज वेब जायंट की मोनोपॉली के लिए जल्दी समाधान चाहता है

विर्जीनिया: अमेरिकी न्यायाधीश जो गूगल के विज्ञापन प्रौद्योगिकी व्यवसाय को तोड़ने के लिए आदेश देने पर विचार कर…

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top