Health

Dental Care 10 Tips for Healthy Teeth and Gums You Should Follow To Avoid Oral Issues | Dental Care: दांतों की सभी परेशानी से बच सकते हैं आप, बस इन 10 बातों को कर लें नोट



Teeth Cleaning: दांत हमारे लिए अनमोल हैं क्योंकि इनके बिना हम भोजन का सही आनंद नहीं उठा सकते, लेकिन कई बार हमारी खुद की गलतियों की वजह से दांत पीले पड़ जाते हैं, इसमें कैविटी पैदा होने लगती है. इसकी आलावा मुंह की बदबू और मसूड़ों से खून निकलना भी काफी आम हो चुका है. अगर हमने सही वक्त पर कदम नहीं उठाया तो इन सभी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है. आइए जानते हैं कि दांतों की हिफाजत के लिए हम क्या-क्या उपाय कर सकते हैं.
दांतों को साफ रखने के 10 उपाय
1. हमें रोजाना कम से कम 2 बार जरूर ब्रश या दातुन करना चाहिए, एक सुबह उठने के बाद और दूसरा सोने से ठीक पहले, इससे मुंह में कीटाणु जामा नहीं होंगे.
2. कई बार हम पूरी तरह घिस जाने के बावजूद टूथब्रश का इस्तेमाल करते रहते है, लेकिन समय-समय पर इसका बदलाव होना जरूरी है.
3. खाना खाने के बाद कुल्ला जरूर करें, इससे दांतों के कोने कोने से गंदगी साफ हो जाती है. आप माउथ वॉश का भी इस्तेमाल करते हैं.
4. जो लोग मुंह की बदबू के शिकार हैं वो लौंग, इलाइची या सौंफ चबा सकते हैं, ये नेचुरल माउथ फ्रेशनर के तौर पर काम करता है.
5. जब खाने के रेशे दांतों के बीच फंस जाते हैं इसके लिए नीम से बना नेचुरल टुथपिक इस्तेमाल करें.
6. कई बार दांतो की गंदगी टूथपिक से साफ नहीं होती इसके लिए आप अच्छी क्वालिटी के डेंटल फ्लॉस का इस्तेमाल कर सकते हैं.
7. महीने में एक बार अच्छे डेंटिस्ट से अपने दांतों की जांच कराएं इससे भविष्य में होने वाली परेशानियों से बचा जा सकता है.
8. बहुत ज्यादा ठंडा या गर्म खाने से बचें, इससे दांतों में झनझनाहट पैदा हो सकती है.
9. सॉफ्ट ड्रिंक्स या सोडा भी दांतों को काफी नुकसान पहुंचाते हैं इसके सेवन से परहेज करना बेहतर है.
10. अगर आपको पान, गुटखा या खैनी खाने की आदत है तो आज ही इनसे तौबा कर लें, क्योंकि ये मुंह के कैंसर का कारण बन सकता है.
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Judge in Google Ad Tech Case Seeks Quick Fix For Web Giant's Monopolies
Top StoriesNov 22, 2025

गूगल एड टेक मामले में जज वेब जायंट की मोनोपॉली के लिए जल्दी समाधान चाहता है

विर्जीनिया: अमेरिकी न्यायाधीश जो गूगल के विज्ञापन प्रौद्योगिकी व्यवसाय को तोड़ने के लिए आदेश देने पर विचार कर…

खाद के लिए टूटी भीड़, मचा हाहाकार! भगदड़ में 5 महिलाएं घायल, कोटा में अफरातफरी
Uttar PradeshNov 22, 2025

2003 के लिस्ट, SIR और OTP के लिए फॉर्म… अब कोई भी समस्या का समाधान है : बीएलओ और एडीएम ने बताया समाधान – यूपी न्यूज

बलिया में SIR फॉर्म भरने का काम तेजी से जारी है, जिसमें बूथ स्तर अधिकारी (BLO) घर-घर जाकर…

Scroll to Top