Health

Health Benefits of Tadasana know here Method of doing Tadasana brmp | Tadasana Benefits: रोज सुबह उठकर करें ताड़ासन, बेहद आसान विधि, मिलेंगे ये जबरदस्त फायदे



Benefits of Tadasana: आज हम आपके लिए ताड़ासन के फायदे लेकर आए हैं. अगर सुबह उठकर आपको भी शरीर में अकड़न रहती है या आलस आता है तो ये खबर आपके काम की है. इन चीजों से बचने के लिए योग एक सटीक और सरल उपाय है. योग को अपनाकर आप कई बीमारियों और शारीरिक समस्याओं से बच सकते हैं. ताड़ासन आपकी इन सभी समस्याओं का इलाज हो सकता है. 
क्या है ताड़ासनताड़ासन संस्कृत के दो शब्द ताड़ अर्थात पर्वत और आसन अर्थात बैठने की मुद्रा को मिलाकर बना है.  ये एक सरल आसन है, जिसे करना बेहद आसान है.  ताड़ासन को माउंटेन पोज भी कहते हैं.
सेहत के लिए कैसे फायदेमंद है ताड़ासनथकान और कमजोरी को दूर करने के साथ शरीर में नई ऊर्जा के संचार को बढ़ावा देने के लिए रोजाना ताड़ासन योग का अभ्यास किया जा सकता है. इस योग को करने से शरीर की लंबाई बढ़ती है. साथ ही पाचन तंत्र मजबूत होता है, शरीर में रक्त संचार सही से होता है, घुटनों, टखनों और भुजाओं में मजबूती आती है.
ताड़ासन करने का तरीका
सबसे पहले स्वच्छ स्थान पर एक मैट बिछाएं.
अब सूर्य की तरफ मुखकर सावधान की मुद्रा में खड़े हो जाएं.
दोनों हाथों को हवा में लहराते हुए ऊपर ले जाएं, और एक साथ जोड़ें.
फिर दोनों हाथों को जो़डकर अपने मस्तिष्क पर लाकर रखें.
ध्यान रखें कि घुटनों को हवा में लहराते हुए पंजों पर खड़े हो जाएं.
इस दौरान पैरों की एड़ियां एक दूसरी से मिली रहें.
इसके बाद पुनः हाथों को मस्तिष्क से उठाकर ऊपर ले जाएं.
फिर हवा में लहराते हुए सावधान की मुद्रा में आ जाएं.
कुछ पल इस मुद्रा में रहने के बाद इसे बारी-बारी से दोहराएं.
जब भी आप इस योग को करें तो सांस लेने की प्रकिया नार्मल रखें.
रोजाना ताड़ासन को कम से कम 10 बार जरूर करें.
ताड़ासन के जबरदस्त फायदे
ताड़ासन शारीरिक और मानसिक संतुलन विकसित करता है.
ताड़ासन एक ऐसा आसन है, जो शरीर के पोस्चर में सुधार लाता है.
नियमित तौर पर अभ्यास करने से जांघ, घुटने और टखने मजबूत होते हैं.
ताड़ासन आपके पेट और नितंबों को टोन करता है.
रीढ़ की हड्डी में खिचाव लाकर उसके विकारों को मिटाता है.
ये भी पढ़ें: Benefits of Green Pea: प्रोटीन का खजाना है ये चीज, सर्दियों में सेवन करने पर मिलते हैं ये जबरदस्त फायदे
यहां दी गई जानकारी किसी भी चिकित्सीय सलाह का विकल्प नहीं है. यह सिर्फ शिक्षित करने के उद्देश्य से दी जा रही है.​​​​​
WATCH LIVE TV



Source link

You Missed

Julio Cesar Soto Renteria
HollywoodNov 5, 2025

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया लॉस एंजिल्स डांस सीन में रेग्गेटोन ला रहे हैं – हॉलीवुड लाइफ

जूलियो सेसार सोटो रेंटेरिया, मेक्सिको सिटी के एक नृतक और नृत्य निर्देशक हैं, जो लॉस एंजिल्स के पेशेवर…

authorimg
2619 किलोमीटर दूर से आया एक खास जानवर! हिमालय छोड़ याक कर्नाटक पहुंच गया
Uttar PradeshNov 5, 2025

बिहार विधानसभा चुनावों के बाद अचानक गोरखपुर पहुंचे मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को फटकार लगाने के लिए क्या पाया? : यूपी न्यूज

गोरखपुर में सिक्सलेन फ्लाईओवर का निर्माण तेजी से पूरा करने के लिए सीएम योगी ने दिए निर्देश गोरखपुर…

Scroll to Top