Health

infertility increasing over Indian men to save healthy sperm freezing becoming a trend | भारत के मर्दों पर मंडरा रहा बांझपन का खतरा, हेल्दी स्पर्म को बचाने के लिए करना पड़ रहा ये काम



भारत में पुरुषों में बढ़ती इनफर्टिलिटी अब गंभीर चिंता का विषय बन चुकी है. विशेषज्ञों का कहना है कि भारत में 25-30% इनफर्टिलिटी के मामले पुरुषों से जुड़े होते है. वहीं, नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ हेल्थ की रिपोर्ट के अनुसार, कंसीव न कर पाने के लगभग 20% मामलों में पुरुष ही जिम्मेदार होता है तथा अन्य 30% से 40% बांझपन के मामलों में योगदान देने वाला कारक होता है.
पुरुषों में बढ़ते इनफर्टिलिटी के लिए प्रदूषण, तनाव, खराब जीवनशैली, देर से शादी, मोटापा, धूम्रपान और शराब जैसे कारक जिम्मेदार माने जा रहे हैं. ऐसे में  इनफर्टिलिटी से बचाव के लिए भारत में अब स्पर्म फ्रीजिंग का चलन तेजी से बढ़ रहा है. स्पर्म फ्रीजिंग क्या और कैसे होता है? किन लोगों के लिए फायदेमंद साबित हो सकता है यहां हम आपको बता रहे हैं.
इसे भी पढ़ें- 1 दिन में कितना घी खाना चाहिए? न्यूट्रीशनिस्ट रुजुता दिवेकर ने बताया खाने में Ghee मिलाने की सही मात्रा
स्पर्म फ्रीजिंग क्या है?
स्पर्म फ्रीजिंग एक मेडिकल प्रोसेस है, जिसमें पुरुषों के स्पर्म को अल्ट्रा-लो टेम्परेचर पर फ्रीज किया जाता है ताकि वे सालों तक संरक्षित रह सकें.
कैसे किया जाता है स्पर्म फ्रीजिंग?इस प्रक्रिया के तीन प्रमुख चरण होते हैं-
सैंपल लेना- इस चरण में पुरुष से नेचुरल या मेडिकल तरीके से स्पर्म का सैंपल लिया जाता है.प्रोसेसिंग- इस स्टेज में स्पर्म से अशुद्धियों को हटा कर उन्हें क्रायोप्रोटेक्टेंट के साथ मिलाया जाता है ताकि वे फ्रीजिंग के दौरान सेफ रहें.फ्रीजिंग- आखिरी में फिल्टर किए हुए स्पर्म को माइनस 196 डिग्री सेल्सियस तापमान पर फ्रीज किया जाता है और लिक्विड नाइट्रोजन में सेफ रखा जाता है.
स्पर्म फ्रीजिंग का खर्च कितना आता है?
भारत में स्पर्म फ्रीजिंग की लागत 10,000 से 15,000 रुपये के बीच है. इसके बाद, हर साल इसे सेफ रखने का खर्च लगभग 8,000 से 10,000 रुपये है. अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह लागत 50,000 से 1 लाख रुपये सालाना तक होती है, जो भारत में तुलनात्मक रूप से कम है. भारत में फिलहाल 20 साल तक स्पर्म को सेफ रखने की सुविधा उपलब्ध है.
महिलाओं में भी एग फ्रीजिंग का ट्रेंड बढ़ रहा
महिलाओं में एग फ्रीजिंग का ट्रेंड भी तेजी से बढ़ा है. इसमें महिलाओं के एग्स को निकालकर अत्यधिक कम तापमान पर सेफ रखा जाता है. फिर जब जब महिला बाद में कंसीव करना चाहती है, तो इन एग्स को डीफ्रीज कर IVF प्रोसेस के माध्यम से गर्भधारण कराया जाता है. 
इसे भी पढ़ें- पता है कहां हुई थी ब्रह्माण्ड की पहली ‘लव मैरिज’? महादेव- मां पार्वती की शादी!
क्यों पड़ रही एग-स्पर्म फ्रीजिंग की जरूरत
महिलाओं में करियर की प्राथमिकता, स्वास्थ्य समस्याएं और देर से शादी की वजह से एग फ्रीजिंग को एक प्रभावी विकल्प माना जा रहा है.  एग फ्रीजिंग से बायोलॉजिकल क्लॉक की चिंता कम होती है, क्योंकि उम्र बढ़ने के साथ अंडाणुओं की गुणवत्ता घटती है. हालांकि, एग फ्रीजिंग की लागत स्पर्म फ्रीजिंग के मुकाबले अधिक होती है. वहीं.  स्पर्म फ्रीजिंग पुरुषों के लिए एक महत्वपूर्ण विकल्प बन चुका है, विशेषकर उन पुरुषों के लिए जो उच्च जोखिम वाले पेशों में कार्यरत हैं या जो भविष्य में बच्चे पैदा करने में समस्या का सामना कर सकते हैं.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshNov 22, 2025

दिल्ली धमाके की गूंज पहुंची यूपी तक, मदरसों से मांगी गई छात्रों-शिक्षकों की पूरी प्रोफाइल…होगी डीप स्कैनिंग

दिल्ली बम विस्फोट के बाद यूपी में सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट मोड पर हैं। यूपी एटीएस ने सभी जिलों…

Top StoriesNov 22, 2025

दिल्ली ने आईएसआई से जुड़े हथियार तस्करी गिरोह का भंडाफोड़ किया, चार लोग गिरफ्तार किए गए हैं और विदेशी पिस्टल मिली हैं।

दिल्ली क्राइम ब्रांच ने एक अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी नेटवर्क के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है, जिनका संदेह…

HC raps Haryana govt for action against doctor who didn’t stand when MLA arrived in emergency ward
Top StoriesNov 22, 2025

हाई कोर्ट ने हरियाणा सरकार को डॉक्टर पर कार्रवाई के लिए फटकार लगाई जिन्होंने एमएलए के आते ही अस्पताल के आपातकालीन वार्ड में खड़े नहीं हुए

चंडीगढ़: पंजाब और हरियाणा हाई कोर्ट ने कहा है कि हरियाणा सरकार की एक सरकारी डॉक्टर के साथ…

Chhattisgarh Govt directs heads of schools to report on stray dogs, Teachers' body protest
Top StoriesNov 22, 2025

छत्तीसगढ़ सरकार ने स्कूलों के प्रमुखों को गैर-नागरिक कुत्तों की रिपोर्ट करने के लिए कहा, शिक्षकों के संगठन ने विरोध किया

रायपुर: छत्तीसगढ़ सरकार के पब्लिक इन्स्ट्रक्शन्स डायरेक्टरेट (DPI) ने स्कूलों के प्रिंसिपल, हेडमास्टर और संस्थानों के प्रमुखों को…

Scroll to Top