Sports

थर्ड अंपायर की बड़ी लापरवाही से आउट हुए शार्दुल ठाकुर, फैंस ने की घनघोर बेइज्जती



नई दिल्ली: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीन मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच सेंचुरियन में खेला जा रहा है. इस मैच में थर्ड अंपायर की बड़ी लापरवाही देखने को मिली है, जिसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस भड़क रहे हैं. दरअसल, पहले टेस्ट मैच के चौथे दिन भारत की पारी के 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर कागिसो रबाडा ने शार्दुल ठाकुर को आउट कर दिया, लेकिन यह गेंद ‘नो बॉल’ थी. 
थर्ड अंपायर की बड़ी लापरवाही
चौथे दिन जब भारतीय टीम 16/1 से आगे खेलने उतरी तो, सलामी बल्लेबाज केएल राहुल (5) रन और नाइटवॉच मैन शार्दुल ठाकुर (4) रन बनाकर क्रीज पर मौजूद थे. शार्दुल से फैंस को तेजतर्रार बल्लेबाजी की उम्मीद थी. शार्दुल ठाकुर ऐसा करते हुए भी नजर आए, लेकिन थर्ड अंपायर की बड़ी लापरवाही से वह आउट करार दिए गए. शार्दुल के आउट होने के बाद सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है, जिसमें साफ देखा जा सकता है कि रबाडा का पैर बॉलिंग क्रीज से बाहर है.
फैंस ने की घनघोर बेइज्जती
इसके बाद फैंस थर्ड अंपायर पर काफी भड़के हुए हैं और उन्होंने ट्विटर पर ही थर्ड अंपायर की घनघोर बेइज्जती करनी शुरू कर दी. फैंस थर्ड अंपायर को जमकर ट्रोल कर रहे हैं. सवाल उठ रहा है कि क्या शार्दुल ठाकुर रबाडा की नो बॉल पर आउट हुए थे. रबाडा की गेंद पर शार्दुल ठाकुर के बल्ले का बाहरी किनारा लगा और वो दूसरी स्लिप में आउट हुए. अपनी पारी में शार्दुल ने एक छक्का भी जड़ा. शार्दुल के आउट होने के बाद एक फैंस ने ट्वीट किया,’शानदार अंपायरिंग. शार्दुल ठाकुर का विकेट. एक अन्य फैंस ने लिखा,’थर्ड अंपायर कहां सो रहा है? ठाकुर नो बॉल पर आउट हो गया.’
Great umpiring. The Shardul Thakur wicket. #INDvsSA #INDvSA #TeamIndia @BCCI pic.twitter.com/GVuBHTXwG2
— Mayuresh Chavan (@MayurChavan8491) December 29, 2021

Where is 3rd umpire sleeping ? Thakur outs on no ball . #INDvsSA
— Soni Raj Singh #FarmersLivesMatter (@SRKkiSoni) December 29, 2021

#SAvIND Looks like no balls are no longer being called in the 2nd innings. Rabada has constantly overstepped as seen in replays but not being called. Neither by the on field umpire nor by the 3rd Umpire. Hopefully there was no change in the laws of the game overnight.
— KK (@krishnakumarh5) December 29, 2021
भारत जीत से 6 विकेट दूर 
बता दें कि टेस्ट मैच के पहले दिन कागिसो रबाडा ने कई मौकों पर ओवरस्टेप किया था. क्रिकेट के नियमों के मुताबिक अब थर्ड अंपायर नो बॉल देखते हैं. सेंचुरियन टेस्ट मैच का चौथा दिन भारत के लिए शानदार रहा. भारत को अब साउथ अफ्रीका को मात देने के लिए पांचवें दिन छह विकेट की जरूरत है. मेजबान टीम के लिए 305 का लक्ष्य निर्धारित करने के बाद भारत ने चार विकेट लिए, जिसमें शानदार जसप्रीत बुमराह के दो विकेट शामिल थे, जो चार दिन के अंतिम 20 मिनट में दक्षिण अफ्रीका को 40.5 ओवर में 94/4 पर छोड़ दिया.




Source link

You Missed

मस्क की कंपनी को मिले 15 अरब डॉलर, पूछने पर कहा- मीडिया झूठ बोलती है
Uttar PradeshNov 14, 2025

उत्तर प्रदेश की खबर : पुलिस ने धीरेंद्र शास्त्री के पदयात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध लगाने की कोशिश करने वाले युवक को फर्जी आईडी के साथ गिरफ्तार किया

मथुरा: बाबा धीरेंद्र शास्त्री की पदयात्रा के दौरान सुरक्षा में सेंध की कोशिश नाकाम रही. पुलिस ने एक…

Three arrested for firing outside businessman's home in Delhi; one injured attempting to flee custody
Top StoriesNov 14, 2025

दिल्ली में व्यापारी के घर के बाहर गोलीबारी करने के आरोप में तीन गिरफ्तार, एक घायल जो हिरासत से भागने की कोशिश कर रहा था।

पुलिस ने जांच के बाद तीन आरोपियों को पहचाना और उनकी गिरफ्तारी की। उन्हें अदालत में पेश किया…

Scroll to Top