Health

Can I lose 30 kgs without gym| Body fat will be reduced without joining gym know how | बिना जिम ज्वाइंन किए छट जाएगा शरीर का मोटापा, जानें कैसे



आमतौर पर मोटापा का सामना कर रहे लोग वेट लॉस के लिए जिम में हजारों रूपए लगा देते हैं. लेकिन कई लोगों के पास वेट लॉस के लिए इतना एक्स्ट्रा समय या पैसा नहीं होता कि वह साल भर जिम कर सके. 
ऐसे में यहां हम आपको मोटापा कम करने के कुछ ऐसे उपायों को बता रहे हैं, जिन्हें आप बहुत आराम से घर पर ही कर सकते हैं. साथ ही इसके परिणाम भी बहुत जल्दी और बेहतरीन होते हैं. 
रोज 30 मिनट पैदल चलें
नेचर की रिपोर्ट के अनुसार, रोज 30 मिनट तक पैदल चलना वेट लॉस करने में मददगार साबित होता है. मोटापे को कम करने का यह सबसे सस्ता तरीका भी है. हालांकि बेहतर रिजल्ट के लिए समय के साथ वॉकिंग की स्पीड बढ़ना जरूरी है. 
इंटरमिटेंट फास्टिंग बनेगा गेमचेंजर
बॉडी में जमी चर्बी को कम करने में इंटरमिटेंट फास्टिंग बहुत फायदेमंद साबित होती है. इसमें हर दिन कुछ घंटे उपवास करना होता है. वैसे तो यह वेट लॉस के लिए बहुत ही ट्रेंडिंग ट्रिक है लेकिन यह सबके लिए नहीं होता है. इसलिए इसे ट्राई करने से पहले अपने हेल्थ एक्सपर्ट से जरूर बात कर लें.
डाइट में शामिल करें हेल्दी फूड्स
हालांकि ऐसा कोई फूड्स नहीं है जो मोटापा कम करता है. लेकिन ऐसे फूड्स जरूर उपलब्ध हैं जिससे मेटाबॉलिज्म बूस्ट होता है, जो कि वेट लॉस के लिए बहुत ही जरूरी है.
क्वालिटी स्लीप लें
अचानक बढ़ रहे मोटापे का कारण पर्याप्त घंटे तक नींद नहीं लेना हो सकता है. कई स्टडी में यह पाया गया है कि नींद और मोटापे के बीच के संबंध होता है. ऐसे में रोज वेट लॉस करने के लिए 6-7 घंटे की न्यूतनतम नींद लेना बहुत जरूरी होता है.
इसे भी पढ़ें- दूध से ज्यादा ताकतवर हैं ये ड्रिंक्स, रोज पीना करें शुरू, सेहत हो जाएगी सेट
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें. 



Source link

You Missed

Punjab police bust gangster–terror module; five held with foreign links
Top StoriesNov 22, 2025

पंजाब पुलिस ने गैंगस्टर-तerror मॉड्यूल का भंग किया, पांच गिरफ्तार किए गए हैं जिनमें विदेशी संबंध हैं

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस ने एक गैंगस्टर-तerror मॉड्यूल को पकड़ लिया है, जिसमें पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया…

मेथी का साग इतना खास क्यों? इम्युनिटी से वजन घटाने तक कमाल के फायदे
Uttar PradeshNov 22, 2025

वाराणसी के दालमंडी में एक बार फिर शुरू हुई ध्वस्तीकरण की प्रक्रिया, वीडीए ने चार मंजिला मकान पर कार्रवाई की।

वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया का विरोध वाराणसी में दालमंडी चौड़ीकरण को लेकर अंजुमन इंतजामिया…

Telangana Govt Issues GO Outlining Reservation Rules for Panchayat Elections
Top StoriesNov 22, 2025

तेलंगाना सरकार ने ग्राम सभा चुनावों के लिए आरक्षण नियमों के बारे में एक आदेश जारी किया है।

हैदराबाद: तेलंगाना सरकार ने आगामी ग्राम पंचायत चुनावों के लिए आरक्षण के ढांचे के लिए एक सरकारी आदेश…

Scroll to Top