PCB: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तान टीम की हालत बद से बद्तर नजर आई. भारत के खिलाफ मुकाबले का माहौल खूब बनाया गया था, लेकिन पाक टीम ने दुबई में नाक कटा ली. मैच से पहले अंतरिम कोच आकिब जावेद ने भी बड़बोले अंदाज में सरप्राइज की बात कही थी. लेकिन टीम के बाहर होने के बाद सफाई देते नजर आए. उन्होंने बुधवार को कहा कि सैम अयूब और फखर जमां के चोटिल होने के कारण बाहर हो जाने से चैंपियंस ट्रॉफी में राष्ट्रीय टीम के अभियान पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ा.
हफ्तेभर नहीं टिका पाकिस्तान
सालों बाद पाकिस्तान को आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी मिली. मौका, मंच और माहौल खूब था लेकिन पाकिस्तान टीम की हार का सिलसिला नहीं बदला. मेगा टूर्नामेंट में टीम हफ्तेभर भी नहीं टिकी. 19 फरवरी को न्यूजीलैंड ने हराया और फिर 23 फरवरी को टीम इंडिया ने मात देकर सेमीफाइनल की रेस से पाकिस्तान को बाहर का रास्ता दिखा दिया. आकिब जावेद की जीत का सरप्राइज हार में बदल गया.
क्या बोले आकिब जावेद?
आकिब ने कहा कि सेमीफाइनल की दौड़ से बाहर होने के बावजूद टीम अपने अभियान का जीत के साथ अंत करने के लिए प्रतिबद्ध है. पाकिस्तान गुरुवार को अपने आखिरी ग्रुप मैच में बांग्लादेश से खेलेगा. अभी तक पाकिस्तान को एक भी जीत नसीब नहीं हुई है, लेकिन बांग्लादेश के खिलाफ अपनी लाज बचाने की फिराक में होगा.
ये भी पढ़ें… ENG vs AFG: अफगानिस्तान ने जख्म पर ठोकी कील, टूटकर बिखर गए जोस बटलर, कौन था हार का गुनहगार?
खिलाड़ियों का किया बचाव
आकिब जावेद ने कहा, ‘खिलाड़ियों में प्रेरणा की कमी को लेकर कोई चिंता नहीं है. हमारे कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी चोटिल होने के कारण नहीं खेल पा रहे थे. उदाहरण के लिए, सैम और फखर जैसे खिलाड़ी मैचों में सकारात्मक प्रभाव पैदा करते हैं. जब वे अनुपलब्ध होते हैं, तो हमें उसके अनुसार टीम का चयन करना होता है. भारत और पाकिस्तान के मैच को कई कारक प्रभावित करते हैं और जहां प्रशंसक भावनात्मक रूप से आहत होते हैं, वहीं खिलाड़ी और भी अधिक आहत, निराश और परेशान महसूस करते हैं
Centre’s new VB–G Ram G Bill to replace MGNREGA, pushes 40 per cent funding burden on states
NEW DELHI: The Centre is expected to introduce the Viksit Bharat—Guarantee for Rozgar and Ajeevika Mission (Gramin) Bill,…

