Health

why muslims break their roja by eating dates in ramadan khajoor khane ke fayde | Ramadan 2025: मुस्लिम खजूर खा कर ही क्यों तोड़ते हैं रोजा? इसके फायदे सुन उड़ जाएंगे होश



इस्लाम धर्म का सबसे पवित्र महीना ‘रमजान’ शुरू होने वाला है. इस साल रमजान का आगाज 1 या 2 मार्च 2025 से होगा, जो अगले 30 दिनों तक चलेगा. रमजान की तारीख में बदलाव संभव है, क्योंकि चांद का दीदार कर ही रोजेदार पहले रोजे की शुरुआत करते हैं. रोजे में खजूर का सेवन किया जाता है. इसका धार्मिक ही नहीं सेहत से भी गहरा कनेक्शन है!
रमजान और खजूर का कनेक्शन रमजान इस्लामी कैलेंडर का नौवां महीना है, जिसे मुसलमान पूरे विश्व में रोजा रखकर मनाते हैं. रमजान के दौरान मुसलमान सूर्योदय से सूर्यास्त तक उपवास रखते हैं, जिसे रोजा कहा जाता है. इफ्तारी के वक्त खजूर का सेवन किया जाता है. इसका धार्मिक ही नहीं सेहत के लिहाज से भी बड़ा महत्व है. आखिर इफ्तार पर इसे ही क्यों चुना गया और इसे खाने से क्या लाभ होता हैं?
खजूर से ही क्यों खोला जाता है रोजा?इस्लाम में खजूर से रोजा खोलने को सुन्नत माना गया है. इस्लाम में मान्यता है कि पैगंबर हजरत मोहम्मद को खजूर काफी पसंद था, वे रोजा खोलने वक्त इसे खाते थे बाद में ये परंपरा बन गई, जो आज तक बदस्तूर कायम है. धार्मिक मान्यता के साथ ही खजूर को स्वास्थ्य के लिए भी लाभदायक माना गया है. कहते हैं कि खजूर में प्राकृतिक ऊर्जा होती है, जो रोजे के दौरान शरीर को ऊर्जा देने का काम करती है. खजूर स्वाभाविक रूप से मीठे होते हैं और उनमें मौजूद प्राकृतिक शर्करा और फाइबर, ब्लड शुगर के स्तर को तेजी से बढ़ाते हैं, जो शरीर के लिए फायदेमंद होता है.
खजूर खाने के फायदे खजूर में पानी की मात्रा बहुत ज्यादा होती है, जो पूरे दिन खाने-पीने से परहेज के दौरान भी शरीर में पानी की कमी नहीं होने देते. ये छोटा सा फल पाचन तंत्र के लिए भी लाभकारी है. खजूर में मौजूद फाइबर पाचन तंत्र के लिए फायदेमंद होता है, जो रोजे के दौरान पाचन तंत्र को स्वस्थ रखने में मदद करता है.
इनपुट-आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है.  Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Punjab vigilance nabs Batala municipal commissioner while taking Rs 50,000 bribe
Top StoriesNov 22, 2025

पंजाब विजिलेंस ने बटाला नगर निगम आयुक्त को ५०,००० रुपये की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया

चंडीगढ़: बटाला के उप-विभागीय अधिकारी और मेयर के रूप में कार्य करने वाले विक्रमजीत सिंह पन्थे को पंजाब…

Four arrested for Sonbhadra mine collapse that killed seven; SIT cites gross negligence
Top StoriesNov 22, 2025

सोनभद्र में खदान के ढहने में सात लोगों की मौत के मामले में चार लोगों की गिरफ्तारी, एसआईटी ने गंभीर लापरवाही का आरोप लगाया

उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिले सोनभद्र में 15 नवंबर को हुए पत्थर के खदान के ढहने के मामले…

perfGogleBtn
Uttar PradeshNov 22, 2025

मिर्जापुर की 5 सर्वश्रेष्ठ कॉलोनियां और अपार्टमेंट, सुरक्षित और सुविधाजनक रहने के लिए सर्वश्रेष्ठ विकल्प, जानिए लोकेशन

मिर्जापुर की पांच सेफ कॉलोनियां, जहां सुरक्षा के साथ हैं बेहतरीन सुविधाएं अगर आप मिर्जापुर में घर लेने…

Scroll to Top