ENG vs AFG: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में एक के बाद एक रिकॉर्ड्स ध्वस्त होते नजर आ रहे हैं. 22 फरवरी को इंग्लैंड के विस्फोटक बल्लेबाज बेन डकेट ने टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर बनाकर इतिहास रच दिया था. लेकिन ये रिकॉर्ड हफ्तेभर भी नहीं टिका. अफगानिस्तान के 23 साल के इब्राहिम जादरान दोहरे शतक की दहलीज पर आउट हुए. उन्होंने अकेले दम पर इंग्लिश गेंदबाजों के छक्के छुड़ा डाले. पारी के आखिरी ओवर में इब्राहिम बदकिस्मती से अपना विकेट गंवा बैठे.
मैदान पर मचा डाली तबाही
अफगानिस्तान ने इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. टीम ने अपने 3 टॉप बल्लेबाजों को महज 37 रन पर खो दिया. लेकिन एक छोर पर इब्राहिम जादरान ने खूंटा गाड़ा और इंग्लैंड के धुरंधरों को तारे दिखा दिए. जादरान को पहले कप्तान हशमतुल्लाह शाहिदी (40) का साथ दिया और फिर ऑलराउंडर अजमतुल्लाह उमरजई ने भी 41 रन की पारी खेली और उनके साथ शानदार पार्टनरशिप की. आखिर में उतरे मोहम्मद नबी भी एक्शन में दिखे और महज 24 गेंद में 3 छक्कों और 2 चौके ठोक 40 रन की पारी खेली.
टूटा बेन डकेट का रिकॉर्ड
इब्राहिम ने बेन डकेट का रिकॉर्ड तोड़ा. डकेट ने 22 फरवरी को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में 20 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ दिया था. उन्होंने 165 रन की पारी खेल चैंपियंस ट्रॉफी के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर कायम किया. लेकिन यह रिकॉर्ड महज 4 दिन ही चला है. इब्राहिम जादरान ने 177 रन की पारी खेली जिसमें 12 चौके और 6 छक्के शामिल थे.
उलटफेर की फिराक में अफगानिस्तान
अफगानिस्तान टीम उलटफेर के लिए जानी जाती है. इस टीम ने ऑस्ट्रेलिया जैसी टीमों को भी मैच जीतने के लिए पापड़ बेलने पर मजबूर किया. अब इंग्लैंड के साथ भी उलटफेर की फिराक में है. पहला मैच अफगानिस्तान ने साउथ अफ्रीका के खिलाफ गंवा दिया था. लेकिन इस मैच में जादरान की पारी के दम पर इंग्लिश टीम के सामने 326 रन का टारगेट रख दिया है.
Omar Abdullah distances himself from Congress campaign against ‘vote theft’
Amid the Congress’s relentless campaign against alleged vote theft and electoral irregularities, Jammu and Kashmir Chief Minister and…

