Health

High BP can cause permanent loss of eyesight be careful immediately if you see these 5 signs | हाई BP से हमेशा के लिए जा सकती है आंखों की रोशनी, इन 5 संकेतों के दिखते तुरंत हो जाएं सावधान



हाइपरटेंशन ब्लड प्रेशर यानी कि 130/80 mm Hg, शरीर की धमनियों को प्रभावित करती है. इस कंडीशन में हार्ट को ब्लड पंप करने के लिए अधिक मेहनत करनी पड़ती है. इससे दिल और किडनी कमजोर होने लगते हैं. लेकिन इसका असर सिर्फ यहीं तक सीमित नहीं है.
हाई ब्लड आपकी आंखों पर गंभीर प्रभाव पड़ सकता है, जिससे कई स्थितियां पैदा हो सकती हैं. इसमें कम दिखने से लेकर पूरी तरह से दिखाई ना दे पाना शामिल है. मुख्य रूप से हाई बीपी के कारण आंखों की ये 5 तरह की बीमारियां हो सकती हैं.
इसे भी पढ़ें- ‘जहर’ से कम नहीं औरतों के लिए ये सफेद चीज, रोज खाने से बढ़ेगा बांझपन- दिल की बीमारी का खतरा
हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी 
हाइपरटेंसिव रेटिनोपैथी तब होती है जब हाई ब्लड प्रेशर रेटिना (आंखों के अंदर की पिछली परत) के खून की नसों को डैमेज कर देता है. इसमें मरीज को तब तक कोई लक्षण का नहीं दिखते हैं जब तक देखने में परेशानी ना होने लगे.
कोरॉइडोपैथी 
कोरॉइडोपैथी एक ऐसी स्थिति है जिसमें हाई ब्लड प्रेशर रेटिना के नीचे तरल पदार्थ के जमाव का कारण बनता है. इसमें मरीज को चीजे सीधी नजर नहीं आती है, साथ ही धुंधली दृष्टि के साथ चीजे छोटी या दूर नजर आ सकती हैं.
ऑप्टिक न्यूरोपैथी
ऑप्टिक न्यूरोपैथी में हाई ब्लड प्रेशर के कारण ऑप्टिक तंत्रिका जो ब्रेन को इमेज सिग्नल भेजती है, डैमेज होने लगती है. जिसके कारण देखने में परेशानी या परमानेंट आंखों की रोशनी जा सकती है. 
रेटिनल आर्टरी ऑकल्यूजन
इसमें हाई ब्लड प्रेशर से आंखों की रेटिना में ब्लड सर्कुलेशन में रुकावट होने लगती है. इसमें मरीज को अचानक एक आंख से दिखना बंद हो सकता है.
ग्लूकोमा हाई ब्लड प्रेशर आंख के अंदर के दबाव (इंट्राऑकुलर प्रेशर) को बढ़ाने में योगदान कर सकता है, जो ग्लूकोमा के लिए एक जोखिम कारक है. इसमें धीरे-धीरे दिखना कम होने लगता है. यदि तुरंत इलाज ना मिले तो हमेशा के लिए भी दिखना बंद हो सकता है.
ऐसे पहचानें हाई बीपी पहुंचा रहा आंखों को नुकसान
धुंधला दिखनादोहरी नजरदिखना बंद होनासिरदर्दआंखों में दर्द
इसे भी पढ़ें- एक दिन में कितना फल खाना चाहिए? डॉक्टर ने बताया ज्यादा फ्रूट्स डायबिटीज-बीपी का बढ़ा सकते हैं रिस्क
 
रोकथाम के उपाय और प्रबंधन 
नियमित रूप से ब्लड प्रेशर को मॉनिटर करें. नॉर्मल से कम या ज्यादा होने पर संतुलित आहार, नियमित व्यायाम और तनाव प्रबंधन के साथ स्वस्थ जीवनशैली बनाए रखें. धूम्रपान से बचें और शराब का सेवन सीमित करें. इसके साथ ही हाइपरटेंशन से होने वाली आंखों की बीमारी के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने के लिए नियमित रूप से आंखों की जांच करवाएं

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link

You Missed

Indian Army's Operation Drishti clears vision of more than 400 Jammu & Kashmir residents
Top StoriesNov 22, 2025

भारतीय सेना के ऑपरेशन ड्रिस्टी ने 400 से अधिक जम्मू और कश्मीर के नागरिकों की दृष्टि को साफ कर दिया है

नई दिल्ली: भारतीय सेना के उत्तरी कमांड ने पिछले चार दिनों में जम्मू और कश्मीर में लोगों की…

Scroll to Top