Uttar Pradesh

संत प्रेमानंद सुबह 2 बजे जा रहे थे आश्रम, अचानक सामने प्रकट हुआ विशालकाय जानवर, फिर दिखा ऐसा नजारा

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 23, 2025, 20:12 ISTMathura Latest News: संत प्रेमानंद महाराज हर दिन सुबह 2 बजे पदयात्रा करके अपने आश्रम जाते हैं. इसी क्रम में जब एक एओज वह अपने आश्रम जा रहे थे तो अचानक उनके सामने एक जानवर आ गया, और फिर…प्रेमानंद महाराज. मथुरा. संत प्रेमानंद महाराज देश-दुनिया में फेमस हैं. देश-विदेश से भक्त उनकी पदयात्रा और सत्संग में शामिल होने पहुंचते हैं. लेकिन हाल ही में संत प्रेमानंद महाराज की पदयात्रा की एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि संत अपने कारसेवकों के साथ पदयात्रा पर भक्तों को दर्शन देने सुबह 2 बजे निकले हैं. सभी भक्त उन्हें देख काफी खुश है. लेकिन इसी बीच जो होता है वह देख संत प्रेमानंद महाराज भी घबरा जाते हैं. आइए जानते हैं पूरा मामला.

दरअसल, प्रेमानंद महाराज जब तड़के सुबह 2 बजे पदयात्रा पर निकले तो अचानक सामने से एक सांड दौड़ते हुए उनके सामने आ गया. जैसे तैसे उनके साथ चल रहे कारसेवकों ने संत को उस सांड से प्रेमानंद महाराज को बचाया. वहीं जितनी तेज दौड़ते हुए सांड आया था वह काफी डरावना नजारा था. लेकिन सांड बिना किसी को नुकसान पहुंचाए वहां से सीधे निकल गया. बताते चलें कि यह वीडियो पदयात्रा के विरोध के पहले की है या बाद की है इसकी जानकारी है, मगर इस समय यह वीडियो सोशम मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है.

निधिवन का डरावना सच, 99 साल की महिला बोली- ‘श्री कृष्ण…’ सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे

वहीं हाल ही के दिनों में प्रेमानंद महाराज पदयात्रा विवाद के कारण चर्चाओं में आए थे. दरअसल, प्रेमानंद महाराज सुबह 2 बजे जब पदयात्रा निकालते थे तो रास्ते में एक कॉलोनी पड़ती थी, जिसका नाम एनआरआई ग्रीन सोसायटी है. इस सोसायटी की कुछ महिलाओं को संत की पदयात्रा से समस्या हुई और उन्होंने इसका विरोध किया. जिस कारण संत प्रेमानंद ने अपनी पदयात्रा को बंद कर दिया और भक्तों को उनके दर्शन होने बंद हो गए.


हालांकि कुछ दिन बाद एनआरआई सोसाइटी के अध्यक्ष ने संत प्रेमानंद से माफी मांगी और फिर से पदयात्रा निकालने की प्राथना की. जिसके बाद संत प्रेमानंद महाराज फिर से उसी रास्ते से सुबह पदयात्रा निकालने लगे और उनके भक्त फिर से उनके दर्शन करके काफी खुश है.
Location :Mathura,Mathura,Uttar PradeshFirst Published :February 23, 2025, 20:12 ISThomeuttar-pradeshसंत प्रेमानंद सुबह जा रहे थे आश्रम, तभी सामने प्रकट हुआ खतरनाक जानवर, और फिर..

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

winter health care joint pain remedy prevent this tips know by doctor, सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन? एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें, डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स

Last Updated:December 15, 2025, 17:07 ISTWinter Health Care: ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल…

Scroll to Top