Sports

जहीर खान ने मुंबई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट, करोड़ों में कीमत, फैंस के सामने आई खुशखबरी



भारत के दिग्गज तेज गेंदबाज जहीर खान ने फैंस को बड़ी खुशखबरी दी है. जहीर खान ने अपनी पत्नी सागरिका घाटगे और उनके भाई शिवजीत घाटगे के साथ मुंबई के लोअर परेल में 2,600 वर्ग फुट का एक लक्जरी अपार्टमेंट खरीदा है. स्क्वायर यार्ड्स के मुताबिक इस अपार्टमेंट की कीमत 11 करोड़ रुपये है. बता दें कि जहीर खान भारत के लिए 92 टेस्ट मैच और 200 वनडे मैच खेले चुके हैं. इसके अलावा जहीर खान ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैच और 100 आईपीएल मैच भी खेले हैं. जहीर खान ने 92 टेस्ट मैचों में 311 विकेट और 200 वनडे मुकाबलों में 282 विकेट लिए हैं. जहीर खान ने 17 टी20 इंटरनेशनल मैचों में 17 विकेट और 100 आईपीएल मुकाबलों में 102 विकेट झटके हैं.
जहीर खान ने मुंबई में खरीदा आलीशान अपार्टमेंट
रियल एस्टेट सलाहकार स्क्वायर यार्ड्स ने बयान में कहा, ‘जहीर खान ने प्रॉपर्टी रजिस्ट्रेशन डॉक्यूमेंट्स की जांच की है. यह लेनदेन फरवरी 2025 में रजिस्टर्ड किया गया. बयान के अनुसार यह प्रॉपर्टी इंडियाबुल्स स्काई में स्थित है, जिसे इक्विनॉक्स इंडिया डेवलपमेंट लिमिटेड द्वारा विकसित किया गया है. अपार्टमेंट का कारपेट क्षेत्र 2,158 वर्ग फुट और निर्मित क्षेत्रफल 2,590 वर्ग फुट है. इसमें तीन कार पार्किंग स्थल हैं.
तीन एकड़ में फैला प्रोजेक्ट
इस सौदे में 66 लाख रुपये का स्टाम्प शुल्क भुगतान और 30,000 रुपये का पंजीकरण शुल्क शामिल है. रियल एस्टेट विनियामक प्राधिकरण (रेरा) के अनुसार, इंडियाबुल्स स्काई तीन एकड़ में फैली ‘रेडी-टू-मूव-इन’ आवासीय परियोजना है. इस परियोजना में पुनर्विक्रय संपत्ति की औसत कीमत वर्तमान में 49,096 रुपये प्रति वर्ग फुट है.
जहीर खान की पर्सनल लाइफ
जहीर खान ने 15 अक्टूबर 2015 में इंटरनेशनल क्रिकेट से रिटायरमेंट ले लिया. जहीर खान का 14 साल लंबा इंटरनेशनल क्रिकेट करियर रहा. जहीर खान की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह काफी उतार चढ़ाव वाली रही है. 2017 नवंबर में जहीर खान ने बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस सागरिका घाटगे से शादी की थी. जहीर खान और सागरिका का रिश्ता तब सामने आया, जब दोनों युवराज सिंह और हेजल की शादी पर साथ पहुंचे थे. कई IPL मैचों के दौरान भी सागरिका को जहीर को चीयर करते हुए देखा गया था.



Source link

You Missed

Bizwoman, CA Booked In Rs 19 Crore Fraud Case
Top StoriesOct 9, 2025

व्यापारिक महिला और सीए के खिलाफ 19 करोड़ रुपये के धोखाधड़ी मामले में गिरफ्तारी

हैदराबाद: कुशाईगुड़ा पुलिस ने एक व्यवसायिक महिला और एक चार्टर्ड एकाउंटेंट के खिलाफ एक मामला दर्ज किया है,…

Scroll to Top