Health

AIIMS bhopal has removed an inch long Parasite worm from a person eyes | ये क्या! डॉक्टर ने मरीज की आंख से निकाला 1 इंच लंबा कीड़ा, इस फूड के जरिए शरीर में घुसा होगा



AIIMS Bhopal Complicated Surgery: एम्स (AIIMS) भोपाल ने एक बेहद कठिन और अजोबी-गरीब ऑपरेशन को अंजाम दिया है. यहां इनकी टीम ने ऑपरेशन करके एक शख्स की आंखों से परजीवी (Parasite) कीड़े को बाहर निकाला है. जानकारी के मुताबिक शख्स को इसके कारण कुछ दिनों से आंखों में तकलीफ का सामना करना पड़ रहा था.
 
क्या है मामला?
35 साल के एक शख्स की आंखों से कीड़ा निकाला गया. यह काम एम्स भोपाल की कुशल टीम ने किया. व्यक्ति की शिकायत थी कि उसे कुछ दिनों से आंखों में काफी तकलीफ हो रही है. उसकी आंखों की रोशनी भी कमजोरी होती जा रही थी. उसकी साथ बार-बार लाल हो जा रही थी, इसके कारण आंखों में जलन हमेशा महसूस होती थी. इसके लिए उन्होंने कई डॉक्टरों को दिखाया, डॉक्टरों ने उन्हें स्टेरॉयड, आई ड्रॉप्स और टैबलेट्स दिए. लेकिन इसका असर कुछ समय के लिए ही रहता है. समय के साथ-साथ व्यक्ति की परेशानियां बढ़ने लगी और उसकी नजर एकदम कमजोर हो गई, जिसके बाद वह एम्स भोपाल पहुंचा. 
 
कैसे हुआ इलाज?
भोपाल एम्स में डॉक्टरों ने व्यक्ति के इस कंडीशन की बड़ी गहनता से जांच की. इसमें उन्होंने पाया कि व्यक्ति की आंखों में करीब 1 इंच लंबा जिंदा परजीवी (Parasite) कीड़ा है. यह कीड़ा व्यक्ति की आंख के विट्रियल जेल में था. एम्स के डॉक्टरों एक अनुसार यह काफी आसामान्य स्थिति थी, पूरी दुनिया में ऐसे केवल 3-4 मामले ही अब तक सामने आए हैं. भोपाल एम्स के मुख्य रेटिना सर्जन डॉ. समेंद्र कर्कुर मार्गदर्शन में यह ऑपरेशन किया गया. इस सर्जरी में बिना आसपास की नाजुक रेटिना संरचनाओं को नुकसान पहुंचाए कीड़े को निकालने की कोशिश की गई. इस दौरान कीड़े ने बचने की कोशिश भी की, जिसके कारण सर्जरी और भी ज्यादा मुश्किल हो जाती थी. हालांकि डॉक्टरों ने विट्रियो-रोटिना सर्जरी तकनीक का इस्तेमाल करके आंखों से कीड़े को सफलतापूर्वक निकाल दिया. 
 
शरीर में कैसे पहुंचा था कीड़ा
इस तरह के परजीवी (Parasite) कीड़े कच्चे या अधपके मांस के सेवन से शरीर में पहुंच जाते हैं. यह कीड़े त्वचा, ब्रेन और आंखों से शरीर में घूस सकते हैं. ऐसा होने पर कई स्वास्थ्य समस्याएं उप्तन्न हो जाती है. एम्स भोपाल के डॉक्टरों ने बताया कि अपने 15 सालों के करियर में उन्होंने पहली बार इस तरह का मामला देखा है. ऑपरेशन के बाद मरीज की हालात सामान्य है. कुछ दिनों तक मरीज को ऑब्जरवेशन में रखा जाएगा. 
 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

CAQM allows work-from-home option under GRAP III as NCR pollution worsens
Top StoriesNov 23, 2025

CAQM ने GRAP III के तहत वर्क फ्रॉम होम की सुविधा दी, क्योंकि एनसीआर प्रदूषण बढ़ गया है

नई दिल्ली: वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग (सीएक्यूएम) ने एनसीआर और आसपास के क्षेत्रों के लिए ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन…

authorimg
Uttar PradeshNov 23, 2025

7,000 मेहमान, PAC-RAF तैनात…24-25 नवंबर को अयोध्या में आम लोगों की बुकिंग्स कैंसिल

राम मंदिर ध्वजारोहण समारोह: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आगमन से पहले अयोध्या में सुरक्षा व्यवस्था की विशेष व्यवस्था…

Scroll to Top