Uttar Pradesh

Shahjahanpur News: पति की बनकर रह या फिर हमारी, पर चाची की तीसरे से लड़ गईं आंखें, फिर भतीजे ने दूसरे प्रेमी संग मिलकर कर दिया कांड

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 17, 2025, 09:21 ISTShahjahanpur News: शाहजहांपुर में आशीष उर्फ रिंकू ने अपनी चाची ज्योति की हत्या कर दी. आशीष को ज्योति के तीसरे प्रेमी से बात करने पर गुस्सा आया. उसने अरुण के साथ मिलकर ज्योति का गला दबा दिया. पुलिस ने आशीष को गि…और पढ़ेंShahjahanpur Murder: चाची की हत्या में भतीजा अरेस्ट हाइलाइट्सशाहजहांपुर में महिला की हत्या, भतीजा गिरफ्तारआरोपी आशीष ने चाची की गला दबाकर हत्या कीपुलिस ने आरोपी को खैरपुर चौराहे से गिरफ्तार कियाशाहजहांपुर. उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में दो प्रेमियों ने मिलकर एक महिला की हत्या कर दी. गिरफ्तार आरोपी भतीजा, आशीष उर्फ रिंकू, अपनी चाची के तीसरे प्रेमी से बात करने से नाराज था. इस गुस्से में आकर उसने अपनी चाची की गला दबाकर हत्या कर दी. पुलिस ने आशीष को खैरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया.

शाहजहांपुर के मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र में महिला की निर्मम हत्या का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने आरोपी भतीजे आशीष उर्फ रिंकू को खैरपुर चौराहे से गिरफ्तार कर लिया. घटना कटैया गांव की है, जहां महिला की हत्या उसके ही रिश्ते के भतीजे ने की. आरोपी ने पहले महिला से जबरदस्ती करने की कोशिश की, जब उसने विरोध किया तो एल्युमिनियम की फंटी से सिर पर वार कर बेहोश कर दिया और फिर गला घोंटकर जान ले ली. मृतका की तीन छोटी बेटियां हैं और पति देहरादून में मजदूरी करता है. घटना की सूचना मिलते ही पति ने भतीजे के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई. पुलिस ने भतीजे को गिरफ्तार कर जांच शुरू कर दी. कड़ाई से पूछताछ करने पर आशीष ने पुलिस को सारा सच बता दिया.

इस वजह से की हत्याआशीष ने बताया कि ज्योति से उसका करीब पांच साल से संबंध था. चार महीने पहले उसे पता चला कि ज्योति अरुण से भी बात करती है और उससे मिलती है. अरुण ज्योति को मौसी बोलता था. इसी बीच ज्योति किसी तीसरे व्यक्ति से भी फोन पर बात करने लगी. मैंने ज्योति को कई बार मना किया, लेकिन जब भी मैं उसे फोन करता, उसका नंबर बिजी बताता था. मुझे बहुत गुस्सा आता था. कई दिनों तक वह मुझसे बात नहीं करती थी. मैंने उसे काफी समझाया था, लेकिन वह नहीं मानती थी. मैंने अरुण से भी कहा था कि उसे समझाओ, लेकिन वह नहीं मानती थी. हम दोनों ही उससे प्रेम करते थे. मैं बराबर उसे खर्चा देता था. मैंने 14 फरवरी को रात 9:36 बजे अरुण को फोन करके बुलाया. हम दोनों ने ज्योति को काफी समझाया, लेकिन वह नहीं मानी. कहने लगी कि जिससे भी मैं चाहूं, उससे बात करूं. हम दोनों ने उसे फिर भी समझाया था कि तू या तो अपने पति की बनकर रह या फिर हमारे साथ रह, किसी तीसरे को बीच में क्यों ला रही है. फिर भी मेरी चाची ज्योति नहीं मानी. फिर हम दोनों ने गुस्से में आकर उसका गला दबा दिया और जब वह मर गई तो हम दोनों मौके से भाग गए.
Location :Shahjahanpur,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 09:21 ISThomeuttar-pradeshपति की बनकर रह या फिर हमारी, पर चाची की तीसरे से लड़ गईं आंखें, फिर भतीजे ने

Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 18, 2025

पापा अब काम मत करना… ये शब्द सुनकर पिता की आंखें हुई नम, IPL में पहुंचा गोरखपुर का विशाल, इमोशनल कर देगी स्टोरी

IPL 2026 Auction: आईपीएल क्रिकेट का ऐसा मंच है जहां नौजवान खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका…

Scroll to Top