Uttar Pradesh

उनकी सोच छोटी, हिंदू-मुस्लिम को लड़ाना चाहते हैं, लव जिहाद कानून पर मौलाना शहाबुद्दीन ने दी नसीहत

Agency:News18HindiLast Updated:February 17, 2025, 00:47 ISTमहाराष्ट्र सरकार द्वारा लव जिहाद पर कानून बनाए जाने को पर बरेली से मौलाना शहाबुद्दीन ने बड़ा हमला बोला है. उन्‍होंने कहा कि यह सरकार हिंदू-मुस्लिम को लड़वाना चाहती है, जो इस तरह के काम कर रही है. ये कानून एकतरफ…और पढ़ेंबरेली के मौलाना शहाबुद्दीन ने महाराष्‍ट्र सरकार पर हमला बोला है. हाइलाइट्समौलाना शहाबुद्दीन ने लव जिहाद कानून पर महाराष्ट्र सरकार की आलोचना की।उन्होंने निष्पक्ष और इंसाफ पर आधारित कार्रवाई की मांग की।राज्य के विकास और तरक्की पर ध्यान देने की सलाह दी।रामविलास सक्‍सेनाबरेली.  महाराष्ट्र सरकार द्वारा लव जिहाद पर कानून बनाए जाने को पर बरेली से मौलाना शहाबुद्दीन ने बड़ा पलटवार किया है. इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने प्रेस को जारी किए गए बयान में कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बना रही है. जबकि हम इस बात को पहले से ही कहते आए है कि इस्लाम अपने अनुयायियों को पहचान छुपाने की इजाजत नहीं देता है और साथ ही पूरे भारत में कोई भी मुस्लिम संस्था नहीं है जो धर्मांतरण का कार्य करती हो.

मौलाना शहाबुद्दीन ने अपने बयान में कहा कि कुछ दिनों से ये देखा जा रहा है कि मुस्लिम लड़कियां, हिंदू बन रही है, अगर उस लड़की के माता-पिता शिकायत करते हैं; तो उनकी शिकायत नहीं सुनी जाती. वहीं, अगर दूसरे सप्रदाय के लोग इस तरह की शिकायत करते हैं तो तत्काल कार्रवाई होती है. जबकि होना ये चाहिए कि निष्पक्ष और इंसाफ पर आधारित कार्रवाई हो.

ये भी पढ़ें : Mathura News: हरियाणा से वृंदावन आई नर्स ने रचाई अनोखी शादी, सुंदर दूल्‍हे को देखने टूट पड़े लोग

ये भी पढ़ें : रात में प्रेमिका के घर में घुसा युवक, कमरे से आई आवाज तो जाग गए घर वाले, फिर जो हुआ

सोच बहुत छोटी, हिंदूओं और मुसलमानों के टकराव की तरफ ले जाने की कोशिश कर रहेमौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार लव जिहाद पर कानून बनाकर बहुसंख्यक का भला नहीं कर सकती, इस तरह के कानूनों से समाज पर कोई अच्छा असर नहीं पड़ता है. सरकारों को हिंदू मुस्लिम की राजनीति से ऊपर उठकर राज्य के विकास और तरक्की के लिए काम करना चाहिए. इस तरह के कानून की वो लोग बात करते हैं जिनकी सोच बहुत छोटी है और वो विकास के बजाय हिंदूओं और मुसलमानों को आपस में टकराव की तरफ ले जाने की बात करते हैं. मौलाना ने आगे कहा कि महाराष्ट्र सरकार इन मुद्दों को छोड़कर राज्य के विकास पर ध्यान दें. गरीब और कमजोर जनता को अपने पैरों पर खड़े करने के लिए स्कीमें बनाए. राज्य के बच्चों को 100 फीसद शिक्षा देने की स्कीम चलाएं. इससे प्रदेश का भला होगा.
Location :Bareilly,Bareilly,Uttar PradeshFirst Published :February 17, 2025, 00:47 ISThomeuttar-pradeshहिंदू-मुस्लिम को लड़ाना है! लव जिहाद कानून पर मौलाना शहाबुद्दीन ने दी नसीहत

Source link

You Missed

India chooses path of hard power when negotiations fail: Defence Minister Rajnath Singh
Top StoriesSep 18, 2025

भारत ने वार्ता विफल होने पर कठोर शक्ति के रास्ते का चयन किया: रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह

भारत ने सिंधूर ऑपरेशन के दौरान शांति वार्ता में तीसरे पक्ष की हस्तक्षेप को अस्वीकार किया, जिसमें कहा…

Spain’s Pedro Sanchez blasted for alleged nuclear threat against Israel
WorldnewsSep 18, 2025

स्पेन के प्रीमियर पेद्रो सांचेज़ पर इज़राइल के खिलाफ कथित परमाणु खतरे के आरोप लगाए गए हैं।

न्यूयॉर्क, 17 सितंबर – स्पेन के प्रधानमंत्री पेड्रो सांचेज़ ने इज़राइल के प्रति अपने कथित बयानों के लिए…

Scroll to Top