इस विधि से उगाएं स्ट्रॉबेरी, बंपर फसल देगी छप्पर फाड़ मुनाफा, यहां मिलेंगे पौधे

admin

सागवान-शीशम नहीं...किसान लाल हीरे की खेती से हुआ मालामाल

Agency:News18 Uttar PradeshLast Updated:February 16, 2025, 17:06 ISTStrawberry farming ke fayde : मऊ का उद्यान विभाग प्रगतिशील किसानों को स्ट्रॉबेरी के पौधे उपलब्ध करा रहा है. अब तक मऊ जिले में स्ट्राबेरी की खेती न के बराबर होती थी, लेकिन अब यहां के किसान भी इसे उगाने लगे हैं.X

Strawberry cultivationमऊ. अगर मेहनत के साथ सही तरीका भी अपनाया जाए तो कोई भी फसल किसानों को फायदा ही कराएगी. स्ट्रॉबेरी की खेती हमेशा से अच्छा मुनाफा देने वाली रही है. स्ट्रॉबेरी खाने के साथ-साथ दवा बनाने में भी काम आती है. इसके यही गुण इसे उगाने वालों को मालामाल कर रहे हैं. किसानों की आर्थिक स्थिति मजबूत करने के लिए मऊ के उद्यान विभाग ने एक अनोखी पहल की है. इसके तहत उद्यान विभाग स्वयं स्ट्रॉबेरी के बीज मंगा कर किसानों में बांट रहा है.

अब तक मऊ जिले में स्ट्राबेरी की खेती नहीं कि जा रही थी, लेकिन अब यहां के किसान भी इसे उगाने लगे हैं. बडरांव ब्लॉक के रहने वाले प्रगतिशील किसान रामलेश मौर्य बताते हैं कि उद्यान विभाग ने उन्हें स्ट्रॉबेरी के 2000 पौधे उपलब्ध कराए हैं. रामलेश मौर्य के अनुसार, उन्होंने ड्रिप लगाकर इसके पौधे खेतों में लगाए हैं. उनकी स्ट्रॉबेरी में अब फल भी आ गए हैं. एक पौधे में 10 से 12 फल आ चुके हैं.

साथ में बंद गोभी

किसान रमलेश कहते हैं कि बाजार में स्ट्रॉबेरी का काफी डिमांड है. इसका एक फल 20 रुपये में मिलता है. उन्होंने 6 बिस्वा में स्ट्रॉबेरी की फसल लगाई है. अगर फसल अच्छी रही तो 2 से 3 लाख रुपये तक आसानी से मिल जाएंगे. रमलेश स्ट्रॉबेरी के साथ-साथ बंद गोभी की खेती भी करते हैं ताकि लागत का कई गुना मुनाफा हो.

इतना तापमान पर्याप्त

जिला उद्यान अधिकारी संदीप गुप्ता बताते हैं कि स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए बलुई दोमट मिट्टी, सही तापमान और पर्याप्त खाद की जरूरत होती है. स्ट्रॉबेरी की खेती के लिए 20 से 30 डिग्री का तापमान सही रहता है. सिंचाई के लिए ड्रिप विधि का इस्तेमाल करें. स्ट्रॉबेरी की खेती में खरपतवार से बचने के लिए मंच का भी इस्तेमाल करना चाहिए. कीटनाशक के रूप में पोटाश और फास्फोरस मिलाकर छिड़काव कर सकते हैं.
Location :Mau,Uttar PradeshFirst Published :February 16, 2025, 17:06 ISThomeagricultureइस विधि से उगाएं स्ट्रॉबेरी, बंपर फसल देगी छप्पर फाड़ मुनाफा, यहां मिलेंगे पौध

Source link