Health

4 signs of kidney damage appear at night kidney kharab hone ke lakshan | रात के समय शरीर में दिखते हैं खराब किडनी के ये 4 लक्षण, संकेत देखते ही भागें डॉक्टर के पास



किडनी शरीर का सबसे जरूरी हिस्सा है. किडनी शरीर में एक्सट्रा पानी और गंदगी को बाहर निकालने का काम करता है. किडनी खराब होने से पूरे शरीर पर इसका असर पड़ता है. किडनी खराब होने पर शरीर में गंदगी और पानी जमने लगता है. समय पर इलाज न मिलने से किडनी फेलियर भी हो सकता है. शरीर का कोई भी अंग खराब होने से पहले कुछ संकेत देते हैं इन्हें समझ समय पर इलाज से गंभीर समस्या से बच सकते हैं. रात के समय किडनी खराब होने के लक्षण नजर आते हैं. जिसे पहचान किडनी को खराब होने से बचाया जा सकता है. 
रात में बार-बार पेशाब आना रात को बार-बार पेशाब आना नॉर्मल हीं होता है. रात को बार-बार पेशाब आने की जरूरत महसूस होती है तो यह किडनी की समस्या का संकेत हो सकता है. जब किडनी सही से काम नहीं करती हैं तो पहला असर पेशाब पर पड़ता है. 
रात के समय प्यास लगना रात के समय ज्यादा प्यास लगना भी खराब किडनी का संकेत हो सकता है. किडनी खराब होने से शरीर में पानी का संतुलन बिगड़ सकता है जिस वजह से बार-बार प्यास लगती है. अगर आपको रात को बार-बार प्यास लगती है तो आपको इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. 
पेशाब में जलन पेशाब करते समय दर्द या जलन महसूस होना किडनी खराब होने का लक्षण हो सता है. अगर आपको पेशाब करते समय जलन और दर्द होता है तो आपको तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. 
पेशाब में खून आना पेशाब में खूना आना किडनी में पथरी, इंफेक्शन आदि गंभीर समस्या का संकेत हो सकता है. पेशाब में अगर आपको खून दिखे तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए. तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए. यह एक गंभीर समस्या हो सकती है. 
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 



Source link

You Missed

Government to introduce Atomic Energy Bill opening nuclear sector to private players
Top StoriesNov 23, 2025

सरकार नाभिकीय ऊर्जा बिल पेश करने जा रही है, जिससे निजी खिलाड़ियों को परमाणु क्षेत्र में प्रवेश करने का मौका मिलेगा।

नई दिल्ली: सरकार ने विंटर सेशन के दौरान संसद में प्रस्तुत करने के लिए दस नए प्रस्तावित विधेयकों…

Scroll to Top