Health

does getting tattoo cause cancer or hiv aids know from doctor | क्या टैटू बनवाने से होता है एड्स और कैंसर? डॉक्टर से जानें सच्चाई



आजकल युवा खुद को कूल दिखाने के लिए टैटू बनवाते हैं. टैटू बनाने का चलन काफी तेजी से भारत में बढ़ता जा रहा है. वहीं, इंटरनेट पर कई ऐसी रिपोर्ट्स प्रकाशित की गई है, जिसमें यह दावा किया गया है कि शरीर में टैटू बनवाने से कई तरह की स्वास्थ्य संबंधी बीमारियां हो सकती हैं. कई रिपोर्ट में यहां तक दावा किया गया है कि टैटू बनवाने से एड्स और कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है, जिसे लेकर युवाओं के जेहन में कई तरह के सवाल उठ रहे हैं. सीके बिड़ला अस्पताल के डॉ. रुबेन भसीन पासी से जानते हैं क्या टैटू बनवाना सेहत के लिए खतरनाक है. 
टैटू बनवाते समय कुछ बातों का रखें ध्यान डॉ. पासी ने स्पष्ट किया कि वैसे तो टैटू बनवाने से स्वास्थ्य को किसी भी प्रकार का खतरा नहीं होता है, लेकिन यहां पर हमें कुछ बातों का ध्यान रखना होगा कि अगर टैटू बनवाने के लिए सुई का सही तरीके से इस्तेमाल नहीं किया जाता है या सुई सेनेटाइज नहीं होती है, तो टैटू बनवाने वाले को कई बीमारियों का जोखिम पैदा हो सकता है. इसलिए टैटू बनवाने से पहले यह सुनिश्चित कर लें कि सुई बिल्कुल सेनेटाइज हो.अगर किसी ऐसे व्यक्ति ने टैटू बनवाया है, जिसके खून में कोई समस्या है और उसी सुई का इस्तेमाल आपके लिए भी कर दिया जाता है, तो निश्चित तौर पर इन्फेक्शन का खतरा रहता है. टैटू बनवाने से पहले आपको यह सुनिश्चित कर लेना चाहिए कि कोई भी ऐसा उपकरण इस्तेमाल न किया जाए, जो पहले से इस्तेमाल किया जा चुका हो.
टैटू से इंफेक्शन होता है कैंसर नहींवहीं, इंटरनेट पर कई ऐसी सामग्रियां प्रकाशित हैं, जिसमें यह दावा किया गया है कि टैटू बनवाने से कैंसर जैसी बीमारी भी हो सकती है. इस संदर्भ में जब डॉक्टर से सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा कि ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. अगर आप टैटू बनवाने के लिए एकदम फ्रेश सुई का इस्तेमाल करते हैं तो निश्चित तौर पर आपको घबराने की बिल्कुल भी जरूरत नहीं है. कैंसर बहुत ही अलग बीमारी है. टैटू से इन्फेक्शन का खतरा रहता है और कैंसर कोई इंफेक्शन नहीं है.
क्या टैटू बनवाने से एड्स हो सकता हैडॉ. पासी ने कहा कि फ्रेश सुई से टैटू बनाने से एड्स बिल्कुल भी नहीं होता है. लेकिन, अगर किसी एड्स हुआ हो, और उस पर यूज हुई सुई आप पर भी यूज हो जाती हैं, तो निश्चित तौर पर आपको एड्स का खतरा हो सकता है. डॉ. रुबेन भसीन पासी का कहना है कि युवा लोगों को टैटू बनवाने से बचना चाहिए. 
इनपुट-आईएएनएस
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top