Health

How To Use Papaya Seeds Benefits Instead of throwing in Garbage Papite K Bijon k Fayde | Papaya Seeds: जिस पपीते के बीज को कूड़े में फेंक देते हैं आप, फायदे जानेंगे तो नहीं करेंगे ऐसा काम



Benefits Of Papaya Seeds: पपीता एक ऐसा फल है जिसे तकरीबन हर भारतीय ने खाया होगा, इसके फायदे के बारे में अक्सर बात की जाती है. ये बेहद टेस्टी फ्रूट है. ये इतना सस्ता  है कि गरीब और अमीर हर तरह के लोग इसे खा सकते हैं. लेकिन ज्यादातर पपीता खाते वक्त इसके बीजों को कूड़ेदान में फेंक देते हैं. सिर्फ वही लोग बीजों को जमा करते हैं जिन्हें इस फल की खेती करनी होती है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि इन सीड्स का इस्तेमाल कई दूसरी बीमारियों के खिलाफ भी किया जा सकता है?
पपीते के बीजों के फायदेपपीते के बीजों का रंग काला होता है, इसमें कई तरह के न्यूट्रिएंट्स पाए जाते हैं. अगर इसके डायरेक्ट खाएंगे तो इससे कड़वा स्वाद आएगा. आमतौर पर इन सीड्स को सबसे पहले धूप में सुखाया जाता है, फिर पीसकर सेवन किया जाता है.
1. दिल की सेहत होगी बेहतरभारत में दिल के मरीजों की तादात काफी ज्यादा है, आए दिन लोग हार्ट अटैक का शिकार हो रहे हैं, ऐसे में पपीता के बीज किसी संजीवनी बूटी से कम नहीं है. इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट हमारे शरीर को फ्री रेडिकल्स से होने वाली क्षति से हमारी रक्षा करते हैं. इन बीजों की मदद से ब्लड प्रेशर को कंट्रोल किया जा सकता है. 
2. सूजन हो जाएगा कमपपीते के बीज सूजन कम करने के मामले में काफी असरदार होते हैं. इन सीड्स में एल्कलॉइड, फ्लेलोनॉइड और विटामिन सी की भरपूर मात्रा पाई जाती है. इससे शरीर में मौजूद सूजन गायब हो जाता है.

3. स्किन के लिए अच्छाअगर आप स्किन से जुड़ी परेशानियों का सामना कर रहे हैं तो पपीते की बीज आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकते हैं. इसमें मौजूद एंटीएजिए प्रॉपर्टीज त्वचा को सॉफ्ट और ग्लोइंग बनाने में मदद करती है.

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमें इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top