Health

Height Weight Chart According to Age | Indian weight according to age and height | umr ke anusar kitna hone chaiyea vajan



Height Weight Chart According to Age: क्या आप जानते हैं शरीर का वजन हाइट और उम्र के अनुसार होता है. अलग-अलग हाइट और उम्र के हिसाब से लोगों का वजन कम या ज्यादा हो सकता है. आइए जानते हैं उम्र के अनुसार शरीर का वजन कितना होना चाहिए. इस लेख में जानते हैं आप ओवरवेट हैं या अंडरवेट, चलिए बिना किसी देरी किए इस लेख को अंत तक पढ़ते हैं. 
पुरुषों और महिलाओं का वजन पुरुषों और महिलाओं का वजन अलग-अलग होता है. दोनों का वजन उनकी उम्र, जेनेटिक वजह से अलग-अलग होता है. आइए जानते हैं महिला और पुरुष का वजन कितना होना चाहिए. 
महिला का वजन उम्र के अनुसार 
18 से 20 साल की उम्र में महिला का वजन 45 से 55 होना चाहिए. 21 से 30 साल की उम्र में महिला का वजन 50 से 60 किलो होना चाहिए. 31 से 40 साल की उम्र में महिला का वजन 55 से 65 किलो होना चाहिए. 41 से 50 साल की उम्र में महिला का वजन 58 से 70 होना चाहिए. 51 से 60 साल की उम्र में महिला का वजन 60 से 75 होना चाहिए. 60 साल से अधिक उम्र में महिला का वजह 58 से 78 होना चाहिए. 
उम्र के अनुसार पुरुषों का वजन 
18 से 20 साल की उम्र में पुरुष का वजन 50 से 65 होना चाहिए. 21 से 30 साल की उम्र में पुरुष का वजन 55 से 75 किलो होना चाहिए. 31 से 40 साल की उम्र में पुरुष का वजन 60 से 80 किलो होना चाहिए. 41 से 50 साल की उम्र में पुरुष का वजन 65 से 85 होना चाहिए. 51 से 60 साल की उम्र में पुरुष का वजन 67 से 88 होना चाहिए. 60 साल से अधिक उम्र में पुरुष का वजह 65 से 85 होना चाहिए. 

हाइट के अनुसार महिला का वजन 
145 cm- 40 से 50 किलो वजन होना चाहिए. 150 cm- 41 से 54 किलो वजन होना चाहिए. 155 cm- 45 से 58 किलो वजन होना चाहिए. 160 cm- 48 से 62 किलो वजन होना चाहिए. 165 cm- 51 से 66 किलो वजन होना चाहिए. 170 cm- 54 से 70 किलो वजन होना चाहिए. 175 cm- 57 से 75 किलो वजन होना चाहिए. 180 cm- 60 से 79 किलो वजन होना चाहिए. 185 cm- 64 से 84 किलो वजन होना चाहिए. 
हाइट के अनुसार पुरुषों का वजन 
150 cm- 42 से 56 किलो वजन होना चाहिए.155 cm- 45 से 60 किलो वजन होना चाहिए.160 cm- 48 से 64 किलो वजन होना चाहिए.165 cm-  51 से 68 किलो वजन होना चाहिए.170 cm- 54 से 72 किलो वजन होना चाहिए.175 cm- 57 से 77 किलो वजन होना चाहिए.180 cm- 60 से 81 किलो वजन होना चाहिए.185 cm- 67 से 90 किलो वजन होना चाहिए.
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

Opposition says new Labour Codes seek to dilute and abolish existing workers’ rights
Top StoriesNov 23, 2025

विपक्ष ने कहा कि नए श्रम कोडों में मौजूदा श्रमिकों के अधिकारों को कमजोर करने और उन्हें समाप्त करने का प्रयास किया जा रहा है।

नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने चार नए श्रम कोडों की अधिसूचना की है, जिसके एक दिन बाद विपक्षी…

महज 19 साल की उम्र में एक्टर ने कमा लिए थे 12 करोड़ रुपये, 10 साल में 358 CR
Uttar PradeshNov 23, 2025

बोर्ड एग्जाम की तैयारी कर रहे हैं और केमिस्ट्री से डर रहे हैं? तो इन तरीकों से इसे आसान बनाएं और अच्छे नंबर पाएं।

केमिस्ट्री में लगता है डर और चाहिए अच्छे नंबर? तो इन तरीकों से करें तैयारी बोर्ड परीक्षा नज़दीक…

Scroll to Top