Sports

Virat Kohli same mistake again and again Adil Rashid became dangerous for Virat check kohli stats vs spin | बार-बार एक ही गलती…विराट के लिए ‘काल’ बना ये बॉलर, अहमदाबाद में भी मुंह ताकते रह गए कोहली



India vs England ODI: इंग्लैंड के खिलाफ 3 वनडे मैचों की सीरीज के तीसरे मुकाबले में विराट कोहली ने शानदार अर्धशतक लगाया. भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने इंग्लिश गेंदबाजों का बखूबी से सामना करते हुए 55 गेंद पर 52 रन बनाए. ऐसा लग रहा था कि विराट अपने वनडे करियर का 51वां शतक लगा देंगे, लेकिन वह आदिल रशीद का शिकार बन गए. उन्होंने विकेटकीपर फिलिप साल्ट को कैच थमा दिया.
पांचवीं बार विराट को किया आउट
वनडे में यह पहला मौका नहीं है जब कोहली को आदिल ने आउट किया है. इंग्लैंड के इस दिग्गज स्पिनर ने पांचवीं बार वनडे में विराट को अपना शिकार बनाया है. कोहली उनकी लेग स्पिन के सामने हमेशा से जूझते हुए नजर आते हैं. अहमदाबाद में भी कुछ ऐसा ही दिखा. एक बार तो उनके खिलाफ एलबीडब्ल्यू की जोरदार अपील भी आदिल ने की थी, लेकिन विराट बाल-बाल बच गए थे.
कोहली पर भारी आदिल
कोहली ने अब तक 10 वनडे पारियों में आदिल रशीद का सामना किया है. इस दौरान 130 गेंदों पर उन्होंने 112 रन बनाए. विराट को आदिल ने वनडे में 5 बार आउट किया है. उनके खिलाफ विराट का औसत 22.40 और स्ट्राइक रेट 86.15 का रहा है. इन आंकड़ों को देखने से यह अंदाजा लगाया जा सकता है कि आदिल रशीद किस तरह विराट के लिए वनडे में ‘काल’ बने हुए हैं.
ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी से पहले जागा मैच फिक्सिंग का भूत, बांग्लादेश में आया भूचाल, इस क्रिकेटर पर लगा बैन
2024 से वनडे में लेग स्पिन के खिलाफ विराट का रिकॉर्ड
पारी: 4गेंद: 40रन: 26आउट: 4
ये भी पढ़ें: गजब टोपीबाज आदमी है…1 दिन में 2 देशों में खेला मैच, बुरी तरह फंस गया एशिया कप चैंपियन कप्तान
गिल के साथ शतकीय साझेदारी
मैच की बात करें तो इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले बॉलिंग का फैसला किया. उनका यह निर्णय दूसरे ओवर में ही सही साबित होता दिखा. मार्क वुड ने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर रोहित को विकेटकीपर साल्ट के हाथों कैच कराया. रोहित 2 गेंद पर 1 रन ही बना सके. उनके आउट होने के बाद विराट ने शुभमन गिल के साथ मोर्चा संभाला. दोनों ने दूसरे विकेट के लिए 116 रनों की साझेदारी की.



Source link

You Missed

India backs Brazil’s Tropical Forests Forever initiative, joins as observer at CoP30
Top StoriesNov 8, 2025

भारत ने ब्राजील के ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर इंटिअव का समर्थन किया, कोप 30 में देखभाली के रूप में शामिल हुआ।

नई दिल्ली: भारत ने ब्राजील की पहल का स्वागत किया है, जिसमें ट्रॉपिकल फॉरेस्ट फॉरएवर फैसिलिटी (टीएफएफ) की…

authorimg
Uttar PradeshNov 8, 2025

उत्तर प्रदेश में 38 घंटे तक ED की टीम क्या कर रही थी? फर्जी मार्कशीट केस में क्या-क्या उठाकर ले गई? करोड़ों का है झोल।

उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले में फर्जी मार्कशीट मामले में पिछले 38 घंटे से चल रही केंद्रीय जांच…

Scroll to Top