Health

Neither gym nor heavy exercise men can get these 5 benefits just by doing sit-ups daily | न जिम न भारी भरकम एक्सरसाइज, सिर्फ रोज उठक- बैठक करके पुरुष पा सकते हैं ये 5 फायदे



बिजी शेड्यूल के कारण नहीं जा पा रहे जिम तो फिट रहने के लिए रोज घर पर ही सिट-अप्स कर लें. इसे हिन्दी में उठक-बैठक भी कहते हैं. दरअसल, ज्यादातर लोगों को यह स्कूल में मिलने वाली पनिशमेंट के तौर पर याद होगी. लेकिन वास्तव में यह एक एक्सरसाइज है, जो न सिर्फ शरीर बल्कि मन को दुरुस्त करती है. सिट-अप्स पुरुषों के लिए विशेष रूप से फायदेमंद होते हैं, क्योंकि यह न केवल पेट की मांसपेशियों को काम में लाता है, बल्कि शरीर के अन्य हिस्सों को भी मजबूत करता है. यहां आप इसके 5 फायदों को जान सकते हैं-
इसे भी पढ़ें- Fox Nut: कागज से भी कम वजन, लेकिन शरीर को बना देती चट्टान सा मजबूत, इस सफेद चीज को चीभ पर रखते ही बुढ़ा हो जाता है जवान
 
पुरुषों के लिए उठक- बैठक के फायदे 
– जब आप नियमित रूप से सिट-अप्स करते हैं, तो आपके पेट के ऊपरी और निचले हिस्से की मांसपेशियां मजबूत होती हैं. इसके अलावा, यह आपके कोर (पेट, पीठ और पक्षों) को टोन करता है, जिससे पेट की चर्बी को घटाने में भी मदद मिलती है.
– सिट-अप्स करने से पीठ, कंधे, और जांघ की मांसपेशियां भी एक्टिव होती हैं. इससे शरीर की सहनशक्ति और ताकत में सुधार होता है. यह व्यायाम पूरे शरीर के लिए एक बेहतरीन फिटनेस रूटीन का हिस्सा बन सकता है.
– जब आप पीठ की मांसपेशियों को मजबूत करते हैं, तो शरीर का संतुलन बेहतर होता है और पीठ में होने वाली दर्द की समस्याओं में कमी आती है.
– यह एक्सरसाइज शरीर में ब्लड फ्लो को बढ़ाता है, जिससे दिल की सेहत में सुधार होता है. इसके अलावा, यह शरीर में फैट को कम करने में भी मदद करता है, जो दिल से जुड़ी बीमारियों के खतरे को कम करता है.
– जब आप नियमित रूप से सिट-अप्स करते हैं, तो इससे शरीर के अंदर एंडोर्फिन्स (हैप्पी हार्मोन) रिलीज होता है, जिससे तनाव और चिंता कम होती है. 
इसे भी पढ़ें- पेट की ढीली मसल्स को टाइट करने के लिए 5 वर्कआउट, घर पर बन जाएंगे एब्स

Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.
 
 



Source link

You Missed

Chhattisgarh forest department tops All-India Forest Sports Meet for 13th year
Top StoriesNov 23, 2025

छत्तीसगढ़ वन विभाग ने 13वीं वर्ष के लिए ऑल इंडिया फॉरेस्ट स्पोर्ट्स मीट में शीर्ष स्थान प्राप्त किया है ।

राज्य ने अखिल भारतीय वन खेल प्रतियोगिता में शीर्ष स्थान हासिल किया चत्तीसगढ़ के वन विभाग ने 13वें…

Priyanshu Modi on The Pill
Top StoriesNov 23, 2025

Priyanshu Modi on The Pill

When Priyanshu Modi talks about ‘The Pill’, he doesn’t begin with cinematic jargon or the technicalities of filmmaking.…

India, Canada, Australia unveil tech blueprint
Top StoriesNov 23, 2025

भारत, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया ने टेक्नोलॉजी ब्लूप्रिंट का अनावरण किया है

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को जोहान्सबर्ग में जारी हुए जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान ऑस्ट्रेलियाई…

Scroll to Top