Sports

rohit sharma world record becomes first ever batter to complete 22 centuries in odi after age of 30 | 37 की उम्र में इस भारतीय के सिर सजा धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड का ताज, वनडे में पहली बार हुआ ऐसा



भारतीय क्रिकेट टीम के एक विस्फोटक बल्लेबाज ने वनडे क्रिकेट में एक बड़ा वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. 37 साल की उम्र में इस धाकड़ बल्लेबाज ने कुछ ऐसा किया, जो 50 ओवर फॉर्मेट में पहले कभी नहीं हुआ. अब तक तो आप समझ ही गए होंगे कि हम यहां बात कर रहे हैं भारतीय कप्तान रोहित शर्मा की. कटक में खेले गए भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरे वनडे मैच में स्किपर ने तूफानी बैटिंग करते हुए शतक ठोका. उन्होंने 119 रन की पारी खेली और इसके साथ ही वनडे क्रिकेट में एक वर्ल्ड रिकॉर्ड का ताज अपने सिर सजा लिया.
टूटे कई रिकॉर्ड्स
रोहित शर्मा की 12 चौके और 7 छक्कों वाली इस पारी से कई रिकॉर्ड ध्वस्त हुए. वह वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा छक्के लगाने के मामले में अब क्रिस गेल से आगे निकलकर दूसरे नंबर पर काबिज हो गए हैं. रोहित से आगे सब सिर्फ पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी ही हैं, जिन्होंने 351 छक्के इस फॉर्मेट में लगाए. रोहित शर्मा उनके इस वर्ल्ड रिकॉर्ड को चकनाचूर करने से ज्यादा दूर नहीं है. रोहित के नाम वनडे में 338 छक्के दर्ज हैं.
सचिन तेंदुलकर का भी तोड़ा रिकॉर्ड
कटक में रोहित का शतक उनके 30वें जन्मदिन के बाद इंटरनेशनल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट्स में उनका 36वां शतक था. इसके साथ ही रोहित ने अब 30 साल की उम्र के बाद किसी भारतीय खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, जो पहले सचिन तेंदुलकर के नाम पास था. सचिन ने 30 की उम्र के बाद में 35 शतक लगाए थे.
30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा शतक (भारतीय)
रोहित शर्मा – 36सचिन तेंदुलकर – 35राहुल द्रविड़ – 26विराट कोहली – 18
नाम किया ये धांसू वर्ल्ड रिकॉर्ड
दरअसल, रोहित ने 30 की उम्र के बाद किसी खिलाड़ी द्वारा सबसे ज्यादा वनडे शतक लगाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड बना दिया है. कटक में शतक रोहित का 30 की उम्र के बाद 50 ओवर फॉर्मेट में बनाया गया 22 शतक है. इसके साथ ही रोहित 30 की उम्र के बाद वनडे में 22 शतक लगाने वाले दुनिया के पहले बल्लेबाज भी बन गए हैं. इससे पहले श्रीलंका के दिग्गज सनथ जयसूर्या और तिलकरत्ने दिलशान ने 21-21 शतक बनाकर यह रिकॉर्ड साझा किया हुआ था.
30 की उम्र के बाद सबसे ज्यादा वनडे शतक
रोहित शर्मा – 22सनथ जयसूर्या – 21तिलकरत्ने दिलशान – 21कुमार संगाकारा – 19हाशिम अमला – 16



Source link

You Missed

Buy & sell swadeshi for self-reliant India: Modi
Top StoriesSep 23, 2025

स्वदेशी के लिए खरीदें और बेचें: मोदी ने आत्मनिर्भर भारत के लिए आह्वान किया

गुवाहाटी: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को इटानगर के लोगों से कहा कि वे “स्वदेशी खरीदें” और “स्वदेशी…

Rubio stresses 'critical importance' of US-India ties after Jaishankar meet despite tariff, H-1B strain
Top StoriesSep 23, 2025

रुबियो ने जैशंकर से मिलने के बाद भारत-अमेरिका संबंधों की ‘महत्वपूर्णता’ पर जोर दिया है, क्योंकि टैरिफ और एच-1बी वीजा के कारण तनाव बढ़ रहा है।

अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने नई दिल्ली के साथ वाशिंगटन के संबंधों को “महत्वपूर्ण महत्व का संबंध”…

authorimg
Uttar PradeshSep 23, 2025

बड़ी ख़बर: अपना वॉटर ब्रांड लॉन्च करने का मौका! अब बिना BIS के शुरू करें पानी का बिजनेस, सरकार ने खोले रास्ते

बरेली: भारत सरकार और राज्य सरकार ने पानी के व्यापार को आसान बनाने के लिए कई नियमों में…