Health

Trending Quiz | General Knowledge Question | General Knowledge Quiz



General Knowledge Trending Quiz: अक्सर कुछ लोगों का मन बहुत ज्यादा मीठा या फिर तीखा खाने का करता है. खाने के बाद अचानक चॉकलेट खाने की क्रेविंग होना आम बात नहीं है बल्कि यह विटामिन की कमी का संकेत है. जब शरीर में न्यूट्रिशन बैलेंस खराब हो जाता है तो मीठा या तीखा खाने की क्रेविंग होती है. आइए जानते हैं किस विटामिन की कमी से मीठा या तीखा खाने की क्रेविंग होती है. 
सवाल- 1 किस विटामिन की कमी से बार-बार मीठा खाने का करता है मन? जवाब- 1 विटामिन बी 1, विटामिन बी 3, विटामिन बी 5, विटामिन बी 6 की कमी की वजह से बार-बार मीठा खाने का मन करता है. विटामिन बी 1, बी 3, बी 5 ग्लूकॉज और एनर्जी से संबंधी है. इन विटामिन्स की कमी होने पर शरीर ग्लूकॉज यानी शुगर की तलाश करता है जिस वजह से बार-बार मीठा खाने का मन करता है. 

सवाल- 2 किस विटामिन की कमी से तीखा खाने का करता है मन? जवाब-2 तीखा या नमकीन खाने की क्रेविंग शरीर में ओमेगा-3 की कमी और सोडियम की वजह से होती है. सोडियम की कमी से चिप्स, नमकीन, फ्रेंच फ्राइज, गोल गप्पे, चाट आदि खाने का मन करता है. 

सवाल- 3  किस विटामिन की कमी से नॉनवेज खाने की क्रोविंग ज्यादा होती है? जवाब-3 विटामिन बी 12, आयरन, जिंक की कमी की वजह से नॉनवेज खाने की क्रेविंग ज्यादा बढ़ जाती है.  विटामिन बी 12 की कमी को दूर करने के लिए डाइट में डेयरी प्रोडक्ट्स और हरी पत्तियों को शामिल करें.  

सवाल- 4 किस विटामिन की कमी से भूख ज्यादा लगती है? जवाब-4  विटामिन बी1, विटामिन डी, आयरन, जिंक और मैग्नीशियम की कमी होने पर भूख ज्यादा लगती है. अगर आपको ज्यादा ही भूख लग रही है तो आपको डॉक्टर के पास जाना चाहिए. इसे आम समस्या समझकर नजरअंदाज नहीं करना चाहिए.  
Disclaimer: प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में घरेलू नुस्खों और सामान्य जानकारियों की मदद ली है. आप कहीं भी कुछ भी अपनी सेहत से जुड़ा पढ़ें तो उसे अपनाने से पहले डॉक्टर की सलाह जरूर लें.



Source link

You Missed

UN still reflects realities of 1945, must reform or risk erosion of legitimacy: Jaishankar
Top StoriesOct 16, 2025

संयुक्त राष्ट्र 1945 की वास्तविकताओं का प्रतिबिंब है, सुधार न करने पर वैधता की हानि का खतरा: जयशंकर

अब, संयुक्त राष्ट्र के सदस्यों में से अधिकांश के पास सुरक्षा council की स्थायी और अस्थायी श्रेणियों का…

Additional 1.41 lakh houses approved under PMAY-U 2.0; over 10 lakh sanctioned under scheme so far
Top StoriesOct 16, 2025

प्रधानमंत्री आवास योजना-यू 2.0 के तहत 1.41 लाख अतिरिक्त घरों को मंजूरी, अब तक योजना के तहत 10 लाख से अधिक घरों को स्वीकृति मिली है

हाउसिंग फॉर ऑल के संयुक्त सचिव कुलदीप नारायण ने प्रधानमंत्री आवास योजना – यू 2.0 के कार्यान्वयन की…

Scroll to Top