Sports

IND vs SA Captain Rohit Sharma will miss these 2 players in one day series can win matches for team easily | IND vs SA: वनडे सीरीज में रोहित को खलेगी इन 2 प्लेयर्स की कमी! अकेले पलट देते हैं हारा हुआ मैच



नई दिल्ली: टीम इंडिया इस वक्त साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन मैचों की टेस्ट सीरीज में भिड़ रही है. भारतीय टीम को टेस्ट सीरीज के बाद 3 मैचों की वनडे सीरीज भी खेलनी है. लेकिन वनडे सीरीज में कप्तान रोहित शर्मा को दो घातक खिलाड़ियों की कमी जरूर खलने वाली है. दरअसल इस सीरीज से दो घातक खिलाड़ी बाहर हो चुके हैं और टीम इंडिया के लिए ये खबर काफी बुरी है.
रोहित को खलेगी इन प्लेयर्स की कमी 
बता दें कि दक्षिण अफ्रीका सीरीज से टीम इंडिया के दो सबसे घातक ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और रवींद्र जडेजा बाहर हो गए थे. हार्दिक की बात करें तो वो लंबे समय से अपनी खराब फिटनेस के चलते दिक्कतों में रहे हैं. टी20 वर्ल्ड कप में भी हार्दिक के सेलेक्शन पर लगातार सवाल उठ रहे थे. न्यूजीलैंड सीरीज में उन्हें रेस्ट दिया गया था और अब साउथ अफ्रीका सीरीज से पहले इस ऑलराउंडर ने खुद कह दिया है कि वो कुछ समय तक खेल से दूर रहना चाहता है. हार्दिक बेशक फॉर्म के मामले में काफी कठिनाईयों से गुजर रहे हों, लेकिन टीम में उनका होना ही बहुत बड़ी ताकत माना जाता है. इस बड़े दौरे को देखते हुए ये काफी बुरी खबर है. 
जडेजा कमाल के ऑलराउंडर
बता दें कि हार्दिक की तरह ही जडेजा भी उन खिलाड़ियों में से हैं जो साउथ अफ्रीका टूर से बाहर हैं. जडेजा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के साथ-साथ अच्छी स्पिन गेंदबाजी में भी माहिर हैं. जडेजा न्यूजीलैंड सीरीज के दौरान चोटिल हुए थे और वो अब लंबे समय तक क्रिकेट से बाहर रहने वाले हैं. जाहिर सी बात है कि रोहित को इन दोनों ही खिलाड़ियों की कमी जरूर खलने वाली है क्योंकि टीम के पास इन दोनों के जितना घातक ऑलराउंडर कोई और नहीं है. 
फॉर्म में वापस आने के लिए मांगा था समय 
दरअसल हार्दिक फिटनेस के चलते गेंदबाजी भी नहीं कर पा रहे थे और इसलिए उन्हें टीम में सिर्फ एक बल्लेबाज के तौर पर जगह मिल रही थी. लेकिन ये खिलाड़ी बैटिंग भी खराब ही कर रहा था. इसलिए खुद हार्दिक ने अब एक बड़ा कदम उठाते हुए बीसीसीआई से कहा कि उन्हें फिटनेस में वापस लौटने के लिए कुछ समय की जरूरत है. India.com के मुताबिक हार्दिक ने कहा कि वो अब एक बल्लेबाज नहीं बल्कि एक ऑलराउंडर के रूप में टीम में वापसी चाहते हैं और इसलिए अब वो टीम से खुद को ड्ऱॉप कर रहे हैं.
खराब रहा है प्रदर्शन 
हार्दिक पांड्या को पिछले कुछ महीनों से लगातार आलोचनाओं का सामना करना पड़ रहा है. पहले आईपीएल 2021 और उसके बाद टी20 वर्ल्ड कप में हार्दिक पांड्या का प्रदर्शन बेहद खराब रहा. ये खिलाड़ी ना तो गेंदबाजी ही कर पा रहा था और ना ही बल्लेबाजी. ऐसे में उन्हें लगातार मौके देने पर टीम मैनेजमेंट की आलोचना हो रही थी. हालांकि अब हार्दिक लगातार दो सीरीज से बाहर रहने वाले हैं. रोहित को इस खिलाड़ी की कमी जरूर खलेगी क्योंकि हिटमैन की कप्तानी में हार्दिक ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल में खूब कामयाबी दिलाई है.



Source link

You Missed

Malayalam actor Unni Mukundan to don PM Narendra Modi's role in upcoming biopic
EntertainmentSep 18, 2025

मलयालम अभिनेता उन्नी मुकुन्दन आगामी बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाएंगे

तिरुवनंतपुरम: मलयालम फिल्म अभिनेता उन्नी मुकुन्दन एक आगामी बायोपिक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूमिका निभाएंगे, जो सभी…

Scroll to Top