Health

Trending Quiz : क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने लगते हैं? | Trending Quiz General Knowledge Questions due to deficiency of which vitamin dark circles start forming under the eyes



General Knowledge Trending Quiz : क्विज एक ऐसी प्रणाली है, जिसे अब स्कूलों और कॉलेजों में एक खेल के रूप में अपनाया जाने लगा है. इसके अनोखे सवाल लोगों को बहुत पसंद आते हैं. वर्तमान में इंटरनेट पर क्विज के सवालों और उनके उत्तरों की काफी खोज की जा रही है. यदि आप भी प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे हैं, तो हम आपके लिए कुछ ऐसे सवाल और उनके उत्तर प्रस्तुत कर रहे हैं जो आपके लिए फायदेमंद हो सकते हैं.

सवाल 1 – क्या आप बता सकते हैं कि आखिर हवा महल में कितने झरोखे हैं?जवाब 1 – बता दें कि हवा महल में कुल 953 झरोखे हैं.
सवाल 2 –  भारतीय संविधान को पहली बार कब संशोधित किया गया था?जवाब 2 –  दरअसल, भारत के संविधान में अब तक 105 संशोधन किये जा चुके हैं. पहली बार संविधान संशोधन 1950 में किया गया था.

सवाल 3 – मूंगफली की खेती में नंबर वन देश कौन सा है?जवाब 3 – मूंगफली की खेती में नंबर वन देश भारत है.
सवाल 4 – भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कहां चली थी?जवाब 4 – भारत की पहली मेट्रो ट्रेन कोलकाता में चली थी.

सवाल 5 – आखिर वो कौन सी चीज है, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते?जवाब 5 – दरअसल, वो चीज है कफन, जिसे एक बार पहनने के बाद उतार नहीं सकते.
सवाल 6 – मरने के बाद भी शरीर का कौन सा अंग 10 साल तक जीवित रहता है?जवाब 6 – दिल को चलाने वाले हार्ट वाल्व को 10 साल तक जिंदा रख सकते हैं. 

सवाल 7 – क्या आप जानते हैं, किस विटामिन की कमी से आंखों के नीचे डार्क सर्कल बनने लगते हैं?जवाब 7 – शेंस क्लिनिक (shensclinic.com) की वेबसाइट पर छपी एक रिपोर्ट के अनुसार, डार्क सर्कल से जुड़ी विटामिन की कमी में विटामिन ई, डी, विटामिन K, A और बी 12 शामिल हैं. इसके अलावा, आयरन की कमी भी काले घेरों का एक मूल कारण है. 

Disclaimer – प्रिय पाठक, हमारी यह खबर पढ़ने के लिए शुक्रिया. यह खबर आपको केवल जागरूक करने के मकसद से लिखी गई है. हमने इसको लिखने में सामान्य जानकारियों की मदद ली है. Zee News इसकी पुष्टि नहीं करता है.



Source link

You Missed

Political uproar in Punjab as Centre lists new Bill to appoint separate Governor for Chandigarh
Top StoriesNov 23, 2025

पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के लिए एलजी नियुक्त करने के लिए नए बिल को सूचीबद्ध करने से राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है।

पंजाबियों को फिर से अपने अधिकारिक राजधानी के लिए एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। हमारी…

Scroll to Top