Health

Why are cancer medicines so expensive in India difficult for the middle class to get treatment | भारत में कैंसर की दवाइयां इतनी महंगी क्यों होती हैं? मिडिल क्लास के लिए इलाज कराना हो जाता है मुश्किल



भारत में कैंसर एक गंभीर स्वास्थ्य समस्या बन चुका है, जहां लाखों लोग हर साल इस बीमारी से प्रभावित होते हैं. लेकिन कैंसर का इलाज करना न सिर्फ जटिल, बल्कि बेहद महंगा भी होता है. खासकर कैंसर की दवाइयों की कीमत इतनी ज्यादा होती है कि आम आदमी के लिए उनका खर्च उठाना मुश्किल हो जाता है. आइए समझते हैं कि भारत में कैंसर की मेडिसिन इतनी महंगी क्यों होती हैं और इसके पीछे क्या कारण हैं.
कैंसर की दवा महंगी होने की वजह
1. रिसर्च और डेवलपमेंट पर होने वाला खर्चकैंसर की दवाइयां बनाने में लंबी रिसर्च और भारी निवेश की जरूरत होती है. एक नई दवा विकसित करने में आमतौर पर 10-15 साल का वक्त लगता है और इसमें करोड़ों का खर्च आता, इस रिसर्च और डेवलपमेंट (R&D) की लागत को निकालने के लिए फार्मा कंपनियां दवाइयों की कीमतें अधिक रखती हैं.
2. पेटेंट और मोनोपॉली का असरकई कैंसर की दवाइयां पेटेंट के तहत आती हैं, जिसका मतलब है कि इन्हें सिर्फ वही कंपनियां बना और बेच सकती हैं जिन्होंने इनका आविष्कार किया है. जब तक पेटेंट का ड्यूटी खत्म नहीं होती, दूसरी कंपनियां इन्हें नहीं बना सकतीं। इस मोनोपॉली के कारण कंपनियां मनचाही कीमत पर दवाइयां बेचती हैं, जिससे वे महंगी हो जाती हैं.
3. आयात पर निर्भरताकई कैंसर की दवाइयां और उनके कच्चे माल (Active Pharmaceutical Ingredients – API) भारत में नहीं बनते, बल्कि अमेरिका, यूरोप और चीन से आयात किए जाते हैं। आयात शुल्क, शिपिंग लागत और विदेशी विनिमय दरों के कारण ये दवाइयां महंगी हो जाती हैं।
4. जटिल उत्पादन प्रक्रियाकैंसर की दवाइयां बनाने की प्रक्रिया बेहद जटिल होती है और इसमें उन्नत टेक्नोलॉजी की जरूरत होती है. इसके अलावा, इन्हें सुरक्षित और असरदार बनाने के लिए स्ट्रिक्ट क्वालिटी स्टैंडर्ड को फॉलो करना पड़ता है, जिससे प्रोडक्शन कॉस्ट बढ़ जाती है.
5. मार्केटिंग और डिस्ट्रिब्यूशन कॉस्टकैंसर की दवाइयों को बाजार में लाने, डॉक्टरों तक पहुंचाने और अस्पतालों में डिस्ट्रिब्यूट करने में भी काफी खर्च होता है. इसके अलावा, अस्पताल और केमिस्ट भी अपने मार्जिन जोड़ते हैं, जिससे दवा की कीमत और बढ़ जाती है.



Source link

You Missed

White-collar terror module stockpiled explosives for two years, NIA probe reveals
Top StoriesNov 23, 2025

सफेद-शर्ट वाले आतंकवादी मॉड्यूल ने दो सालों तक बम बनाने के लिए सामग्री जमा की, एनआईए की जांच में खुलासा

चंडीगढ़: फ़रीदाबाद में स्थित सफेदपोश आतंकवादी मॉड्यूल की जांच में दिल्ली ब्लास्ट के मामले से जुड़े नेटवर्क के…

Political uproar in Punjab as Centre lists new Bill to appoint separate Governor for Chandigarh
Top StoriesNov 23, 2025

पंजाब में केंद्र सरकार द्वारा चंडीगढ़ के लिए एलजी नियुक्त करने के लिए नए बिल को सूचीबद्ध करने से राज्य में राजनीतिक हड़कंप मच गया है।

पंजाबियों को फिर से अपने अधिकारिक राजधानी के लिए एकजुट होकर लड़ने का समय आ गया है। हमारी…

Scroll to Top