01 अबके समय में किसान पारंपरिक फसलों के साथ-साथ वे कम समय में बढ़िया मुनाफा देने वाली फसलों की खेती करने लगे हैं. इस दौरान किसान अब सीजन के तौर पर होने वाली सब्जियों की खेती की तरफ तेजी से रुख कर रहे है. ऐसी ही एक फसल है सेम की, जिसकी खेती से किसान अच्छी कमाई कर सकते हैं. सेम की अधिक पैदावार लेने के लिए किसानों को उसको सही समय पर खेती और अच्छी किस्मों का चयन करना बेहद जरूरी है, इसकी कुछ ऐसी किस्में हैं, जिसमें न कीट लगते हैं और न ही रोग होता है. इन किस्मों की खेती से किसान अच्छा मुनाफा कमा सकते है, क्योंकि बाजरों में इसकी डिमांड पूरे साल बनी रहती है. ऐसे में सेम की खेती फायदे का सौदा साबित हो सकती है.
ओडिशा सरकार 2047 तक 53,000 से अधिक भविष्योन्मुखी मॉडल गांवों के विकास पर काम करेगी
राज्य में 6,801 पंचायतों के 314 ब्लॉकों में 53,845 गांव हैं। हालांकि ग्रामीण विकास के कई योजनाएं हैं,…

