R Aswhin: 2024 के अंत में अपने संन्यास से सभी को हैरान करने वाले अश्विन ने एक मजेदार खुलासा किया है. वर्ल्ड क्रिकेट में अश्विन किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. उन्होंने बड़े-बड़े धुरंधर बल्लेबाजों को अपनी फिरकी के जाल में फंसाया है. उनके महान स्पिनर बनने की गवाही रिकॉर्ड्स देते हैं. लेकिन एक समय ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्टीव स्मिथ, अश्विन के दिमाग पर ऐसे हावी हुए कि उनकी पत्नी को भी सवाल करना पड़ गया कि वह स्मिथ के इतना क्यों देख रहे हैं. इसका खुलासा खुद अश्विन ने ही किया है.
वीकनेस पकड़ने में माहिर हैं अश्विन
विचंद्रन अश्विन न केवल एक महान प्लेयर हैं, बल्कि काफी चतुर गेंदबाज भी रहे. वह बल्लेबाज की वीकनेस पकड़ने में देरी नहीं लगात. लेकिन स्टीव स्मिथ ने उन्हें ज्यादा सोचने पर मजबूर किया. अश्विन ने वह किस्सा सुनाया जब वह स्मिथ की बल्लेबाजी तकनीक की बारीकियों को समझने की कोशिश कर रहे थे. इसमें अश्विन इतने उलझ गए कि उनकी पत्नी प्रीति चिंतित हो गईं.
अश्विन का मजेदार खुलासा
अश्विन ने बेंगलुरु में AWS AI कॉन्क्लेव 2025 में मजेदार किस्सा बताया. उन्होंने कहा, ‘मैंने उसे (स्मिथ) ऑस्ट्रेलिया में आउट किया है. मुझे नहीं पता कि मैंने स्टीव स्मिथ को कितनी बार बल्लेबाजी करते हुए देखा, मुझे याद भी नहीं है. मेरी पत्नी कमरे में थी, मेरे बच्चे कमरे में थे. मुझे नहीं लगता कि मैंने उन्हें कुछ दिनों तक ठीक से देखा था. जैसे मैं किसी चीज पर जूम इन करता रहा, मेरी पत्नी पीछे से देखती रही और कहती रही ‘तुम क्या देख रहे हो? तुम स्टीव स्मिथ के इतने करीब क्यों जा रहे हो? क्या तुम्हारे पास…’ मुझे लगता है कि वह चिंतित थी और सही भी थी. अगर उसे लगता कि मुझे उस पर क्रश है, तो मैं उसे दोष नहीं देता.’
ये भी पढ़ें… Video: 6, 6, 6… रिटायरमेंट के बाद और भी घातक हुआ ये भारतीय बल्लेबाज, बिजली की तरह तड़तड़ाए छक्के, वीडियो वायरल
बैजबॉल को अश्विन की सलाह
अश्विन ने अपने YouTube चैनल पर इंग्लैंड के टेस्ट में तेज तर्रार खेल को लेकर कहा, ‘इंग्लैंड ने अधूरा क्रिकेट खेला है. उन्होंने कई गलतियाँ की हैं, जब आप भारत में खेलते हैं तो आप एक ही गति से नहीं खेल सकते. अगर आप बेंगलुरु के ट्रैफ़िक में गाड़ी चलाते हैं तो आप हमेशा चौथे गियर में नहीं रह सकते. यहाँ भी यही तर्क है, कभी-कभी, आप बेंगलुरु में चौथे गियर में भी नहीं जा सकते (हँसते हुए).’
Teenage boy killed in knife attack by classmate at Pune coaching centre
PUNE: A 16-year-old boy was killed after a classmate allegedly attacked him with a knife inside a classroom…

