India vs England 4th T20I: संजू सैमसन, वो खिलाड़ी जिसने साउथ अफ्रीका दौरे पर गुच्छों में शतक लगाकर दुनियाभर में खौफ पैदा कर दिया था. लेकिन भारत-इंग्लैंड सीरीज में संजू सैमसन पर सिंगल डिजिट का प्रेशर नजर आ रहा है. चौथे टेस्ट से पहले संजू सैमसन की वीकनेस उजागर हो चुकी है और अब उनके स्पॉट पर भी तलवार लटक चुकी है. रिंकू सिंह के फिट होने से प्लेइंग-XI का पेंच फंसना तय है. राजकोट में हारने के बाद टीम इंडिया के पास सीरीज पर अजेय बढ़त बनाने का एक और मौका पुणे टी20 है.
संजू सैमसन रहे फ्लॉप
सूर्यकुमार यादव की टीम ने कोलकाता और चेन्नई में पहले दो मैच जीते थे. केरल के विकेटकीपर बल्लेबाज सैमसन ने टी20 सत्र की शुरूआत बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीन शतक के साथ की. मौजूदा श्रृंखला में उनका स्कोर 26 , 5 और 3 रहा है जो चिंता की बात है. अब सैमसन को अपनी वीकनेस पर गौर फरमाने की जरूरत है.
क्या है सैमसन की वीकनेस?
सैमसन 145 किमी की रफ्तार से अधिक वाली गेंदों का सामना नहीं कर पा रहे. बांग्लादेश के खिलाफ उन्होंने तसकीन अहमद, तंजीम हसन शाकिब की गेंदें खेलीं थी जबकि दक्षिण अफ्रीका के एंडिले साइमलेन और लुथो सिपाम्ला की गेंदों का उन्होंने सामना किया. ये बहुत खतरनाक तेज गेंदबाज नहीं हैं और सैमसन ने उन्हें बखूबी खेला. वहीं इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर और मार्क वुड 145 से 155 किमी की रफ्तार से गेंद डालते हैं जिनकी गति सैमसन के लिये परेशानी का कारण बन गई है. तीनों मैचों में वह फिल साल्ट को कैच देकर पवेलियन लौट गए.
ये भी पढ़ें… ‘जब हम सुबह आ रहे थे…’ 100 गुना ज्यादा फैंस देख दिल्ली टीम रह गई हैरान, कोहली के साथी ने बताया माहौल
प्लेइंग-XI में हो सकता है बदलाव
सूर्यकुमार यादव की कप्तानी वाली टीम 31 जनवरी को चौथे टी20 मैच में प्लेइंग-XI में बदलाव के साथ उतर सकती है. रिंकू सिंह चौथे मैच से पहले फिट हो चुके हैं. हालांकि, रिंकू के भी पिछले कुछ मैच उठाकर देखें तो वह फॉर्म में नजर नहीं आए. अब देखना दिलचस्प होगा कि उन्हें चौथे मैच में मौका दिया जाता है या नहीं.
Uttarakhand pioneers wellness tourism with first-ever naturopathy hospitals
Naturopathy focuses on treating the root cause of illness and promoting holistic health rather than merely managing symptoms.…

