Sports

IPL 2021: KKR captain Eoin Morgan praised Tim Southee for his briiliant bowling in last matches |IPL 2021: इस खिलाड़ी ने आते ही बदल दी पूरी तस्वीर, सिर्फ 3 मैच खेल लगभग पार लगाई KKR की नैया



नई दिल्ली: आईपीएल 2021 का दूसरा फेज यूएई में खेला जा रहा है. ये टूर्नामेंट धीरे-धीरे अपने अंतिम चरण में आ पहुंचा है. इस टूर्नामेंट में प्लेऑफ के लिए पहले ही सीएसके, दिल्ली कैपिटल्स और आरसीबी अपनी टिकट कटा चुके हैं. लेकिन एक स्थान अभी भी बचा हुआ है जिसके लिए कई टीमों में टक्कर है. इन टीमों में सबसे बड़ी दावेदार इस वक्त कोलकाता नाइट राइडर्स बन गई है. 
इस खिलाड़ी ने आते ही बदली तस्वीर
कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) के कप्तान इयोन मोर्गन ने कहा है कि टीम के कीवी तेज गेंदबाज टिम साउदी के होने से केकेआर के पास प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद है. साउदी ने रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ दो विकेट लिए थे. केकेआर ने हैदराबाद को छह विकेट से हराकर प्लेऑफ की ओर एक कदम और बढ़ाया. केकेआर की टीम फिलहाल अंक तालिका में चेन्नई सुपर किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चेलेंजर्स बेंगलोर के बाद चौथे स्थान पर है.
साउदी के आने से पड़ा प्रभाव- मोर्गन
केकेआर के 12 अंक हैं और वह पंजाब किंग्स, राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस से आगे है जिनके 10-10 अंक हैं. मोर्गन ने कहा, ‘साउदी का स्पष्ट रूप से टीम पर बहुत प्रभाव पड़ा. जब आप दो या तीन बड़े खिलाड़ियों को याद करते हैं तो हमें पैट कमिंस ,लॉकी फग्र्यूसन और आंद्रे रसेल की याद आती है. इस दौर में गेंद के साथ उनका योगदान शानदार रहा है.’
उन्होंने कहा, ‘यह पूरे अभियान में योगदान देने वाली एक चीज है, लेकिन मुझे लगता है कि जब आप वास्तव में देखते हैं और आपको खिलाड़ियों के खड़े होने की आवश्यकता होती है, तो सीनियर खिलाड़ी ऐसा करने में सक्षम होते हैं. साउदी ने यह शानदार ढंग से किया है.’
प्लेऑफ के लिए राजस्थान से टक्कर
केकेआर का लीग का आखिरी मुकाबला राजस्थान रॉयल्स के साथ होना है और उसे प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार रखने के लिए इस मुकाबले में जीत हासिल करना जरूरी है. केकेआर और राजस्थान में से जो भी टीम इस मुकाबले में जीत हासिल करेगी वो प्लेऑफ में अपनी जगह लगभग पक्की कर लेगी. हालांकि इन दोनों ही टीमों को छोटा सा खतरा रोहित शर्मा की कप्तानी वाली मुंबई इंडियंस से भी है. 
 
    



Source link

You Missed

authorimg
Uttar PradeshDec 15, 2025

winter health care joint pain remedy prevent this tips know by doctor, सर्दियों के क्यों होता है जॉइंट पेन? एक्सरसाइज बिल्कुल ना करें, डॉक्टर ने बताए कुछ खास टिप्स

Last Updated:December 15, 2025, 17:07 ISTWinter Health Care: ठंड के मौसम में बच्चों और बुजुर्गों को अधिक देखभाल…

Scroll to Top