सेंचुरियन: टीम इंडिया के स्टार ओपनर केएल राहुल ने रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच में बड़ा कारनामा किया है. केएल राहुल ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में शतक जड़कर इतिहास रच दिया है. केएल राहुल ने जो रिकॉर्ड बनाया है, वो आजतक वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे बल्लेबाज भी नहीं बना पाए हैं. केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 122 रन बनाकर नॉटआउट हैं.
राहुल ने अफ्रीका में शतक ठोककर किया बड़ा कारनामा
केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ने वाले भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं. उनसे पहले साल 2006/07 में केपटाउन में पहली बार वसीम जाफर ने ये कारनामा किया था. जाफर ने सलामी बल्लेबाज के तौर पर 116 रन बनाए थे. केएल राहुल ने ऑस्ट्रलिया, श्रीलंका, वेस्टइंडीज, इंग्लैंड और साउथ अफ्रीका देशों में टेस्ट शतक जड़े हैं. केएल राहुल दक्षिण अफ्रीका में सेंचुरी जड़ने वाले भारत के दूसरे सलामी बल्लेबाज हैं.
सहवाग-रोहित भी नहीं कर पाए ऐसा
केएल राहुल ने 218 गेंदों में अपना शतक ठोका है. इस दौरान उन्होंने एक छक्का और 14 चौके उड़ाए हैं. केएल राहुल ने मयंक अग्रवाल के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 117 रनों की पार्टनरशिप की थी. केएल राहुल ऐसे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने जिस भी देश के खिलाफ टेस्ट मैच खेला है, उसके खिलाफ सेंचुरी जड़ी है. ये उनकी सातवीं टेस्ट सेंचुरी थी. राहुल ने सेंचुरियन में टेस्ट शतक ठोका और इसके साथ ही वह सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली जैसे दिग्गज बल्लेबाजों की खास लिस्ट में शामिल हो गए. वीरेंद्र सहवाग और रोहित शर्मा जैसे ओपनिंग बल्लेबाज भी ये बड़ा कारनामा नहीं कर पाए थे.
राहुल अब इस खास लिस्ट में शामिल
सचिन तेंदुलकर ने साल 2010 में सेंचुरियन में 111 रनों की पारी खेली थी, जबकि 2018 में विराट कोहली ने 153 रन ठोके थे. राहुल अब इस खास लिस्ट में शामिल हो गए हैं. दक्षिण अफ्रीका में टेस्ट शतक लगाने वाले केएल राहुल महज 10वें भारतीय बल्लेबाज हैं. उनसे पहले सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, राहुल द्रविड़, कपिल देव, वसीम जाफर, मोहम्मद अजहरुद्दीन, वीरेंद्र सहवाग और प्रवीण आमरे यह कारनामा कर चुके हैं.
राहुल 122 रन बनाकर नॉटआउट
दक्षिण अफ्रीका में भारत की ओर से बेस्ट टेस्ट स्कोर 169 रनों का है, जो सचिन तेंदुलकर के नाम दर्ज है. सचिन ने दक्षिण अफ्रीका में कुल पांच टेस्ट मैचों में 173 की औसत से 692 रन बनाए हैं. उनके खाते में पांच शतक दर्ज हैं. विराट की बाद करें तो वह दक्षिण अफ्रीका में दो शतक लगा चुके हैं. राहुल 122 रन बनाकर नॉटआउट लौटे हैं, जबकि अजिंक्य रहाणे 40 रन बनाकर उनका साथ दे रहे हैं. भारत ने पहले दिन मजबूत खेल दिखाते हुए तीन विकेट पर 272 रन बना लिए हैं. मयंक अग्रवाल ने 60 रनों की अहम पारी खेली.

13 women among 14 MP constable trainees caught forging leave documents
BHOPAL: Fourteen newly recruited Madhya Pradesh police constables, including 13 women, who were on the verge of completing…