Mary Kom in Maha Kumbh: महाकुंभ मेले में कई नामचीन हस्तियां आस्था की डुबकी लगाने पहुंच रही हैं. पवित्र शहर प्रयागराज में 25 और 26 जनवरी को कई वीआईपी लोगों ने गंगा नदी के डुबकी लगाई, जिसमें दिग्गज मुक्केबाज मैरीकॉम और पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना भी शामिल थे. मैरीकॉम का गंगा स्नान के दौरान अलग ही अंदाज देखने को मिला. उन्होंने डुबकी तो लगाई ही, साथ ही वह लहरों के बीच बॉक्सिंग पंच भी लगाती नजर आईं. उनका एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
मैरी कॉम का मस्ती भरा अंदाज
मैरी कॉम को मौज-मस्ती करते देखा गया. वर्ल्ड चैंपियन और ओलंपिक मेडलिस्ट इस दिग्गज बॉक्सर ने गंगा की लहरों के बीच दौड़ भी लगाई. वहीं, बॉक्सिंग पंच लगाकर आस-पास मौजूद लोगों का ध्यान भी खींचा. मैरीकॉम ने इस खास मौके पर कहा कि वह प्रयागराज इसलिए आईं क्योंकि वह हिंदू संस्कृति और परंपराओं का सम्मान करती हैं और स्वयं भी इस अनुभव को महसूस करना चाहती थीं.
मैरीकॉम ने मीडिया से कहा, ‘मैं बहुत खुश हूं कि मैं इस कुंभ मेले का हिस्सा बन सकी. व्यवस्थाएं इतनी अच्छी हैं कि मेरे पास शब्द नहीं हैं.’ बता दें कि मैरीकॉम इतिहास की पहली महिला मुक्केबाज हैं, जो 6 बार वर्ल्ड चैंपियन खिताब जीते हैं. पांच बार की एशियाई चैंपियन यह दिग्गज बॉक्सर 2014 एशियाई खेलों में गोल्ड मेडल जीतने वाली भारत की पहली महिला मुक्केबाज थीं. इस अनुभवी मुक्केबाज ने लंदन 2012 ओलंपिक गेम्स में ब्रॉन्ज मेडल जीता. उन्होंने 18 साल की उम्र में पेंसिल्वेनिया के स्क्रैंटन में पहली वर्ल्ड प्रतियोगिता में दुनिया के सामने अपना परिचय दिया था.
सुरेश रैना ने पोस्ट की फोटोज
पूर्व बल्लेबाज सुरेश रैना ने सोशल मीडिया पर अपनी महाकुंभ यात्रा की एक छोटी सी झलक दिखाई और फोटोज पोस्ट करते हुए अनुभव भी साझा किया. सुरेश रैना ने ‘एक्स’ पर पोस्ट में लिखा, ‘महाकुंभ में एक अविस्मरणीय दर्शन का अनुभव हुआ! सभा की दिव्य ऊर्जा और आध्यात्मिकता को महसूस किया. इस पवित्र आयोजन का हिस्सा बनकर धन्य हो गया.’
— Suresh Raina (@ImRaina) January 25, 2025
Uttarakhand pioneers wellness tourism with first-ever naturopathy hospitals
Naturopathy focuses on treating the root cause of illness and promoting holistic health rather than merely managing symptoms.…

