Harry Brook Bowled: भारत के दिग्गज रवि शास्त्री और सुनील गावस्कर ने हैरी ब्रूक के ‘कोलकाता में स्मॉग के दावे’ पर तब रोस्ट कर दिया, जब इंग्लैंड का यह बल्लेबाज चेन्नई में हुए दूसरे टी20I में भी भारतीय स्पिनर वरुण चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गया. ब्रूक पहले टी20 इंटरनेशनल मैच में भी चक्रवर्ती की गेंद पर बोल्ड हो गए थे. इंग्लैंड यह मुकाबला हार गया था, जिसके बाद ब्रूक ने एक बयान में कहा था कि कोलकाता में धुंध के चलते वरुण चक्रवर्ती का सामना करने में दिक्कत हुई.
वरुण की गेंद पर क्लीन बोल्ड हुए ब्रूक
हैरी ब्रूक को एक खूबसूरत फ्लाइटेड डिलीवरी से चकमा देकर वरुण चक्रवर्ती ने क्लीन बोल्ड किया. गेंद ब्रूक के बल्ले के अंदरूनी किनारे और पैड के बीच से निकलती हुई सीधे स्टंप से जा भिड़ी. आउट होने के बाद ब्रूक ने हलकी सी मुस्कान दी और फिर पवेलियन की ओर लौट गए. ब्रूक 8 गेंदों में 13 रन बना सके, जिसमें एक चौका और एक छक्का शामिल रहा.
— BCCI (@BCCI) January 25, 2025
गावस्कर-शास्त्री ने किया रोस्ट
ब्रूक के बोल्ड होने पर कमेंट्री करते हुए गावस्कर-शास्त्री ने उन्हें रोस्ट कर दिया. पूर्व भारतीय कोच रवि शास्त्री ने कहा, ‘एक बार फिर, यह वरुण चक्रवर्ती है. आपको स्मॉग की जरूरत नहीं है. गेंद अंदर आई और स्टंप्स से टकरा गई.’ गावस्कर ने कहा, ‘आपने कहा, आपने कहा. चेन्नई में रोशनी साफ है. कोलकाता के ईडन गार्डन में कुछ स्मॉग था. यहां कोई स्मॉग नहीं था, पता नहीं था कि गेंद कहां जा रही है, ऑफ-स्टॉप के ऊपर से टकरा रही है और हां, मुझे लगता है कि वरुण चक्रवर्ती उनकी तरफ देख रहे हैं, शायद पूछ रहे हैं, देखो, क्या वहां कोई धुआं है.’
ब्रूक ने दिया था ये बयान
ब्रूक ने चेन्नई में होने वाले मैच से एक दिन पहल बयान देते हुए कहा था, ‘कोलकाता में उस रात धुंध के कारण यह पहचानना बहुत कठिन था. उम्मीद है कि यहां (चेन्नई) हवा थोड़ी साफ होगी और हम गेंद को थोड़ा आसानी से देख पाएंगे. टी20 क्रिकेट में स्पिन का सामना करना शायद खेल में सबसे कठिन काम है, खासकर इसलिए क्योंकि मैं हमेशा इसे पूरी तरह से मारने की कोशिश में आउट हो जाता हूं.’
Bengal police summon six event managers for quizzing, arrest five for vandalism
KOLKATA: The West Bengal Police on Monday sent summons to officials of six organisations, which were in charge…

